जिला पंचायत सदस्य को बंधक बनाकर मारपीट, भाजपा ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, नेता प्रतिपक्ष बोले सरकार के संरक्षण में हो रही गुंडागर्दी

0
9

धमतरी /  जिला पंचायत सदस्य को बंधक बनाने के मामले में आज भाजपा ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकताओं ने सदस्य को बंधक बनाने और मारपीट के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने धमतरी के जिला पंचायत सदस्य पर हुए जानलेवा हमले को लेकर सीधा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि प्रदेश में रेत और खनन माफिया सक्रिय हैं, सरकार के संरक्षण में यहां माफिया खुलकर गुंडागर्दी कर रहे हैंं। उन्होने कहा कि जिला पंचायत सदस्य पर हमले की रिपोर्ट पुलिस नहीं लिख रही थी, जब पार्टी कार्यकेर्ताओं के दबाव बनाया तब यह रिपोर्ट लिखी गई।

ये भी पढ़े : ग्रामीणों ने बदमाश समझकर मानसिक रूप से बीमार शख्स को लाठी- डंडों से पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज गया, जाँच में जुटी पुलिस

बता दें कि जिले के रुद्री थानांतर्गत रेत माफियाओं ने जिला पंचायत सदस्य और उनके साथियों को बंधक बनाकर लाठियों से जमकर पिटाई की है। इस घटना में सभी को गंभीर चोट आई है। सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की शिकायत पर निरीक्षण करने जिला पंचायत सदस्य और उनके साथी पहुंचे थे।