जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तनुजा सलाम ने किया आकस्मिक निरीक्षण , विकास खण्ड, डोंगरगांव एवं छुरिया के विभिन्न निर्माण कार्यों का लिया जायजा  

0
11

मनोज सिंह चंदेल

राजनांदगांव / लॉक डाउन के संकट के समय में ग्रामीण जनों को रोजगार दिलाने के लिए लगातार कवायद कर रहे जिला पंचायत के इसी कड़ी में मनरेगा अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण एवं ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक ऐसे कार्य जिन्हें आज के समय में ग्रामीण जनों को रोजगार उपलब्ध कराए जाने में मदद दिलाई जा सकती है, उन कार्यों को स्वीकृति प्रदान किए जाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं ।

जिला पंचायत के स्पॉट निरीक्षण की कड़ी में आज श्रीमती तनुजा सलाम, सीईओ, जिला पंचायत ने आज आकस्मिक  रूप से ब्लॉक डोंगरगांव एवं छुरिया के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, जिसके अंतर्गत डोंगरगांव में किरगी तथा खुज्जी गौठन का मचानपार नरवा एवं बड़भूम, कुमारदा, जोशीलमती तथा कल्लूबंजारी के धान चबूतरा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । साथ ही पेंड्रीडीह के बाड़ी निर्माण कार्य को तेज गति से कराए जाने के निर्देश दिए गये,  निर्माण कार्यो की धीमी गति के लिए श्रीमती सलाम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द निर्माण कार्यों को पूर्ण किए जाने एवं ग्रामीणों को रोजगार दिलाये जाने हेतु वृहद स्तर पर योजना बनाकर कार्य करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, छुरिया एवं डोंगरगांव को कड़े निर्देश दिया गया | 

मौके पर उपस्थित तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक को फटकार लगाते हुए गांव में चल रहे अन्य कार्यों में अधिक से अधिक कार्यों को निरंतर संचालित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण  के दौरान कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग एवं पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द बाड़ी एवं चारागाह के कार्यों को प्रारंभ कर कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया ।

लगातार चल रहे श्रीमती तनुजा सलाम के आकस्मिक निरीक्षण से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्यो में गति लाने के लिए एक माहौल तैयार हो गया है, जिससे कि निर्माण कार्य में लगे हुए मजदूरों को रोजगार तो उपलब्ध होगा ही, साथ ही साथ गांव के लिए एक स्थाई परिसंपत्तियों  का भी निर्माण होगा, जो कि आज के परिवेश में भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा ।