जिला पंचायत सीईओ ने किया मानपुर के कार्यों का औचक निरीक्षण, स्व सहायता समूह के साथ की समय बाड़ी के विषय पर चर्चा

0
11

रिपोर्टर – मनोज सिंह चंदेल 

राजनांदगांव / जिला राजनांदगांव के क्षेत्र अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों के रैपिड औचक निरीक्षण की कड़ी में जिला पंचायत सीईओ तनुजा सलाम द्वारा आज जिले के बॉर्डर पर स्थित विकास खंड, मानपुर के अंदरूनी ग्राम पंचायतों में निरीक्षण किया गया ।

सर्वप्रथम जनपद पंचायत कार्यालय में पहुंच कर अधिकारियों से समीक्षात्मक चर्चा की गई एवं चारागाह, बाड़ी स्थान, धान चबूतरा, नवीन पंचायत भवन को जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाने हेतु कड़े निर्देश दिए गए, जिसके बाद निरीक्षण का दौर प्रारंभ करते हुए सर्वप्रथम ग्राम पंचायत परालीजरी में पंचायत भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया, जहां कार एजेंसी को सितंबर के आखिरी सप्ताह तक कार्य पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया, तत्पश्चात टोहे के गठन का निरीक्षण किया गया, जिसमें गौठान में जानवरों को देखकर वहां की अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं ग्राम में रोका छेका का पूर्ण पालन किए जाने हेतु सचिव, रोजगार सहायक एवं सरपंच को निर्देशित किया गया ।

निरीक्षण के अगले पड़ाव के रूप में नवागांव के गौठान का निरीक्षण किया गया, जहां बाड़ी एवं चारागाह के कार्यों को तत्काल प्राथमिकता दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही स्व-सहायता समूह के द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा की गई मांग के अनुरूप मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत को तत्काल पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिए गए, जिसके बाद भरीटोला धान चबूतरा एवं कमकासुर के सामुदायिक बाड़ी का निरीक्षण किया जाकर कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं गुणवत्ता के संबंध में विशेष ध्यान दिए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी, आर ई एस को कड़े निर्देश दिए गए ।

तनुजा सलाम द्वारा शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी के तहत स्वीकृत कार्यों को महत्वपूर्ण रूप से जिले में क्रियान्वयन के संबंध में ग्राम पंचायतों को जानकारी दिए जाने हेतु समस्त तकनीकी सहायकों को निर्देशित किया गया।