पशुओं के नियंत्रण के लिये “रोका-छेका” प्रथा अनुसार व्यवस्था को सुनिश्चित करने जिला कलेक्टर चंदन कुमार व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने दिलाई किसानों को शपथ

0
9

रिपोर्टर रफीक खांन

सुकमा / छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा धुरूवा बाड़ी के अंतर्गत सभी गौठानों में आवश्यक नियमा अवधि के तौर पर “रोका छेका ” प्रथा अनुसार व्यवस्था को सुनिश्चित करने सुकमा जिला कलेक्टर चंदन कुमार व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने किसानों को शपथ दिलाई ।

उक्त कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा पशुओं को खुला न छोड़ने एवं फसल को पशुओं से बचाने अपने-अपने पशुओं को गौठानों में ला कर रखने की शपथ दिलाते भूपेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना को उचित कारगर बनाने समितियों को बल देते हुए 19 जून से 30 जून तक चल रहें अभियान में भागीदारी निभाने को लेकर जिला मुख्यालय के रामपुरम गीदम नाला गौठान में आयोजित सभा को संबोधित किया ।

सभी आवश्यक दिशा निर्देश को पालन करते हुए इसका लाभ लेने को किसानों को प्रेरित किया । ज्ञात हो कि संपूर्ण सुकमा जिला में सात आदर्श गौठानों सहित 129 गौठानें क्रियान्वयन पर मौजूद है वहीं अभी 90 गौठानें निर्माणाधीन है । कलेक्टर चंदन कुमार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर जिला पंचायत सुकमा के द्वारा ग्रामीणों / पशु पालको को संबोधित किया गया ।

उक्त कार्यक्रम के तहत् गौठान में इन्टर लॉकिंग टाईल्स, जैविक खाद् बनाने की मशीन मुगी पालन शेड ट्री गार्ड बनाने की मशीन का उद्घाटन किया गया । पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. एस. जहीरूद्दीन के द्वारा ग्रामीणों एवं पशुं पालको को विभागीय योजनाओं की जानकारी दे कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया ।

ये भी पढ़े : कोरोना के चलते सादगी से मनाए कांग्रेस अपने नेता राहुल गांधी के 50वें जन्म दिवस को कोरोना वारियर्सों का सम्मान करते मरीजों को बांटे फल

स्थल पर ही नर बकरा के 06 महिलास्व-सहायता समूह के महिलाओं को बैकयार्ड कुक्कुट पालन के 50, बकरी उद्यमिता विकास के 01प्रकरण स्वीकृत किया गया तथा के.सी.सी. के 20 प्रकरण तैयार किया गया। गौठान में पशु चिकित्सा शिविर लगाकर पशुओं का टीकाकरण, बधियाकरण, उपचार, औषधि एवं मिनरल मिक्सर का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सुकमा, नगर पालिका अध्यक्ष राजु साहु, सरपंच, सचिव, वार्ड पंच, जिला /जनपद सदस्य एवं ग्रामीण जन/पशु पालकों उपस्थिति थे ।