रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा / पंचायत चुनावों में एक तरफा जीत दर्ज करने के बाद जिला व जनपद पंचायत सदस्यों की टीम मंत्री कवासी लखमा के बुलावे पर राजधानी दौरे पर है । ज्ञात हो कि इस बार के पंचायत चुनाव सुकमा में कांग्रेस को एक तरफा बढ़त मिली है । अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए तेरह फरवरी जनपद पंचायत चौहदा फरवरी को जिला पंचायत के लिए निर्वाचन होना है । कांग्रेस कमेटी के जिला महामंत्री जाकिर हुसैन जिला पंचायत निर्वतमान उपाध्यक्ष बोड्डू राजा व आधे दर्जन छिंदगढ़ सुकमा कोंटा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों व जनपद सदस्य बितें दिन मंत्री कवासी लखमा से मिल आशीर्वाद लिए है । मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री कवासी लखमा के पुत्र हरीश कवासी तो वहीं उपाध्यक्ष बोड्डू राजा के रूप में कांग्रेस कमेटी दुसरे बार सुकमा जिला पंचायत के अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाए जायेंगे । वहीं कोंटा सुकमा छिंदगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस संगठन के निर्णय अनुसार क्षेत्र की विकास के लिए तथा योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए योग नेताओं को अध्यक्ष उपाध्यक्ष की बागडोर सौंपेंगी ।
जिला व जनपद के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा जनपद पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष के निर्वाचन संपन्न कराने पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है । सुकमा जिला के लिए रेखचंद जैन विधायक जगदलपुर तो वहीं जिले के तीन जनपद पंचायत के लिए छिंदगढ़ से यशवर्धन राव सुकमा शंकर राव कोंटा जाकिर हुसैन को पर्यवेक्षक बनाया गया है । मिली जानकारी के अनुसार ये सभी नेताओं द्वारा छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के निर्णय अनुसार एक बंद लिफाफा संगठन के निर्देशों का पालन करते हुए अध्यक्ष उपाध्यक्ष के नाम को खोल कर निर्वाचन करायेंगे ।