भोपाल में एक डैम में सेल्फी लेते वक्त डॉक्टर की पत्नी का बिगड़ा बैलेंस, देखते ही देखते पानी के तेज बहाव में पति के आँखों के सामने से हुई ओझल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अभी तक नहीं चला महिला का पता 

0
6

भोपाल / राजधानी भोपाल में हलाली डैम के पास बड़ा हादसा हुआ है। डैम के किनारे पर बैठ कर एक डॉक्टर की पत्नी सेल्फी ले रही थी। इस दौरान वह डैम में गिर गई है और बह गई है। डॉक्टर की पत्नी का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं, रेस्क्यू टीम हलाली डैम में महिला की तलाश में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि भोपाल के कोलार में रहने वाले डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा अपनी पत्नी के साथ हलाली डैम घूमने आए थे। डॉक्टर उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि मैं अपने मोबाइल में मैसेज चेक कर रहा था। इसी बीच मेरी पत्नी मोबाइल से डैम के किनारे जाकर सेल्फी लेने लगी। इस दौरान पता ही नहीं चला कि वह कब फिसल कर गिर गई।

डॉक्टर ने बताया कि सेल्फी लेने के दौरान उसका बैलेंस बिगड़ गया था। गहरे पानी में 10-12 फीट नीचे जा गिरी। देखते ही देखते वह मेरी आंखों से ओझल हो गई। उसका फिर कुछ भी पता नहीं चला। मैं मदद के लिए गुहार लगाता रहा लेकिन प्रशासन की तरफ से डैम के पास कोई व्यवस्था नहीं है।

ये भी पढ़े : लव मैरिज के बाद मुश्किल में प्रेमी, प्रेमिका ने मायके जाने के बाद जब घर वापसी का कदम नहीं उठाया तो प्रेमी पहुंचा ससुराल, पत्नी के सुध नहीं लेने पर धरने पर बैठा पति, सास- ससुर से बोला- मेरी पत्नी को मुक्त करो

इस घटना के बाद मौके पर राहत टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया | यह ऑपरेशन रात भर चला लेकिन बॉडी को ढूंढा नहीं जा सका | फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन चला लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला की बॉडी का पता नहीं चल पाया है |