Delhi: बाइक और कार सवार के बीच विवाद , बिफरे शख्स ने कई लोगों पर चढाई कार, चीख पड़े राहगीर आरोपी गिरफ्तार

0
16

दिल्ली : दिल्ली के अलीपुर क्षेत्र में एक कार और बाइक सवार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ा की कार चालक ने अपनी बाइक सवार पर अपनी कार चढ़ा दी, इसकी चपेट में अन्य राहगीर भी आ गए।

घटना में आधा दर्जन  लोग घायल हो गए । दिल्ली के अलीपुर में इस घटना को लेकर गहमा – गहमी है। बाइक सवार पर कार चढ़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि कार सवार के रुख से सड़क पर भगदड़ मच गई। लोगों ने चीख – पुकार कर अपनी जान बचाई।

उधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक सीसीटीवी कैमरे में कैद इस घटना का संज्ञान लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान नितिन मान के रूप में हुई है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।