Site icon News Today Chhattisgarh

भारत में कीटाणुनाशक सुरंग तैयार, श्रीनगर में देश की पहली सुरंग शुरू, 20 सेकेंड में खत्म हो जाएगा वायरस, देखें तस्वीरें

जम्मू वेब डेस्क / देश में पहली बार ऐसे सुरंग बनाई गई है, जिसमे गुजरने से किसी भी कीटाणु की मौत हो जाएगी | वो पूरी तरह से नष्ट हो जायेगा | कोरोना के संक्रमण से निपटने की तैयारियों के बीच गुरुवार को श्रीनगर नगर निगम ने चेस्ट अस्पताल के गेट पर पहली कीटाणुनाशक सुरंग को शुरू कर दिया है। इस तरह की अभी 16 और सुरंग निर्माणाधीन हैं। इस सुरंग से गुजरने के दौरान 20 सेकेंड में ही सभी प्रकार के वायरस खत्म हो जाते हैं।  

श्रीनगर के महापौर जुनैद अजीम मट्टू, डिप्टी मेयर परवेज कादरी, आयुक्त श्रीनगर नगर निगम गजनफर हुसैन ने अन्य अधिकारियों के साथ सीडी अस्पताल का दौरा करने के दौरान इस कीटाणुनाशक सुरंग की शुरुआत की। इस सुरंग के शुरू होने से डॉक्टर, अस्पताल के कर्मचारियों, रोगियों और अन्य परिचारकों को अस्पताल में प्रवेश करने या बाहर निकलने के दौरान सैनिटाइज किया जा सकेगा। अस्पताल में शुरू की गई इस सुरंग से मरीजों और उनके परिजनों को भी फायदा पहुंचेगा |   

श्रीनगर में निगम की ओर से कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए उन सभी क्षेत्रों की विशेष सफाई की जा रही है, जहां – जहां अब तक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। श्रीनगर नगर निगम ने कीटाणुनाशक सुरंग के प्रोटोटाइप का चार घंटे का सफल प्रयोग कर इसे प्रशासन को सौंप दिया | सुरंग में इस्तेमाल होने वाला केमिकल बायोडिग्रेडेबल है जोकि इंसान के लिए सुरक्षित और झुंझलाहट पैदा करने वाला नहीं है | इस सुरंग से 20 सेकेंड तक गुजरने के दौरान सभी प्रकार के वायरस लगभग खत्म हो जाते हैं। 

दरअसल इसके पूर्व इस प्रकार की सुरंग का प्रयोग चीन ने कोरोना वायरस के प्रकोप को खत्म करने के लिए वुहान में किया था। इस सुरंग के जरिए भारत में कोरोना वायरस से जंग में काफी मदद मिलने की उम्मीद है। इसकी सफलता के साथ ही कोरोना वायरस को मात देने के लिए बूम स्प्रेयर का भी प्रयोग किया जाएगा। यह प्रौद्योगिकी के मामले में काफी आधुनिक है। इसके जरिए 50 फीट के दायरे को प्रभावी ढंग से कीटाणुरहित किया जा सकेगा। माना जा रहा है कि ऐसी कीटाणुनाशक सुरंग देश के कई राज्यों में स्थापित होगी |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में सजा पूरी करने, पैरोल और अंतरिम जमानत पर विभिन्न जेलों से रिहा किये गए 584 कैदी

Exit mobile version