खतरनाक स्टंट करते समय दिशा पाटनी को लगी चोट,देखे वीडियो

0
8

एंटरटेनमेंट डेस्क /

बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल दिशा पाटनी  सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो पोस्ट कर फैन्स के साथ कनेक्ट रहती हैं | इस बीच दिशा पाटनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्लिप करते नजर आ रही हैं | इस वीडियो को दिशा पाटनी ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है | इस फ्लिप को करते समय दिशा चोटिल हो गई हैं | उनके फैन्स उनके वीडियो पर कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं | 

https://www.instagram.com/p/B7LuuCpgcVU/?utm_source=ig_web_copy_link

वीडियो में दिख रहा है कि दिशा फ्रंट फ्लिप कर रही हैं. लेकिन जैसे ही वह Flip कम्पलीट करती हैं, वो बैलेंस नहीं बना पाती हैं और अचानक गिर जाती हैं | जिसके तुरंत बाद उनके ट्रेनर उन्हें संभालने का प्रयास करते हैं लेकिन तब तक दिशा गिर जाती हैं |  दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘इस तरह फ्रंट फ्लिप न करें, अपने टूटे हुए घुटने के साथ मलंग के डांसिंग सॉन्ग की रिहर्सल भी कर रही हूं |