
Disha Patani Bareilly firing की खबर ने सोशल मीडिया पर भड़ाक पैदा कर दी है। बरेली के सिविल लाइंस इलाके में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर (विला नंबर 40) पर फायरिंग की जानकारी वायरल हुई। खबर के मुताबिक इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
घटना की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गिरोह ने ली है। पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि यह हमला संत प्रेमानंद महाराज के प्रति “अनादर” के जवाब में किया गया। पोस्ट में नाम लिखकर कहा गया कि यह सिर्फ एक “ट्रेलर” है और आगे ऐसी हरकत दोहराने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। साथ ही पोस्ट में फिल्म जगत और उससे जुड़े लोगों को भी चेतावनी दी गई है।
पोस्ट में लिखे शब्द स्पष्ट और तीखे थे। उनका स्वर था—धर्म और संतों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगले वाक्यों में धमकी दी गई कि भविष्य में ऐसा कुछ भी करेंगे तो “कोई भी जिंदा नहीं बचेगा।” यह संदेश फैलते ही सोशल प्लेटफॉर्म्स पर चिंता और आलोचना बढ़ी है।
घटना की सूचना सार्वजनिक होते ही पोस्ट तेज़ी से शेयर होने लगी। ऐसे आरोपों और खुली धमकियों ने सुरक्षा के मुद्दे भी उठाए हैं। फैन्स और स्थानीय लोग इस खबर से आशंकित हैं और सोशल मीडिया पर बहस तेज है।