सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान के लिए अभ्यर्थियों के साथ की गई चर्चा, नक्सल बहिष्कार के बाद बड़ी चुनौती 

0
3

रफीक खांन 

सुकमा /  कलेक्टर चंदन कुमार ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान केन्द्रों की सिफ्टिंग और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अभ्यर्थी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की। कलेक्टर ने बैठक में अभ्यर्थी और जनप्रतिनिधियों को मतदान केन्द्रों की जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने मतदान और मतगणना की कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अभ्यर्थी और जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। बैठक में पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी सहित अभ्यर्थी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।