रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला
कोरबा।हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान कोरबा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल ने राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को मंत्री मण्डल से हटाने की मांग की थी | नन्दकुमार बघेल के इस वीडियो के वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मंत्रिमंडल के पुनर्गठन की चर्चा छिड़ गई है | इस बीच कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेंद्रप्रताप जायसवाल ने प्रतिक्रिया जाहिर कर इसे बेबुनियाद करार दिया है | उन्होंने कहा की भूपेश बघेल मंत्री मंडल में फेरबदल की अटकलें कोरी कल्पना मात्र है | उनके मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए एक ऐसा समूह जो कोयला चोरी, डीजल चोरी, कबाड़ व्यवसाय एवं गरीबों एवं क्षेत्र के भोलेभाले आदिवासियों की जमीन हड़प कर रातों रात पैसेवाले बने हैं | उनके माध्यम से अत्यंत भ्रामक और विशिष्ट व्यक्तियों की छवि खराब करने वाले समाचार प्रसारित किए जाते हैं जैसे शासन की सारी योजनाओं की जानकारी उन्हें त्रिकालदर्शी के रूप में ज्ञात हैं।कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेंद्रप्रताप जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये कही | उनके मुताबिक एक खबर कोरबा विधायक व प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री के संबंध में आम लोगों को गुमराह करने और उनकी छवि को खराब करने की दृष्टि से भी प्रसारित की जा रही है जिसमें बताया गया है कि जनवरी के तीसरे सप्ताह तक भूपेश बघेल मंत्रिमंडल में व्यापक पैमाने पर फेरबदल संभावित है और यह कि जयसिंह अग्रवाल का राजस्व मंत्री का ओहदा छिन सकता है।
यहां उल्लेखनीय है कि इस तरह की अनर्गल बातें ऐसे लोगों के दिमाग की उपज होती हैं जिनके पास किसी तरह का कोई काम नहीं होता और वे अनावश्यक भ्रांति फैलाने के ठेकेदार बने रहते हैं। ऐसे लोगों के मंसूबे से जनता भलीभांति परिचित है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि इस तरह के कयास लगाने वाले ऐसे लोग हैं जो स्वयं ही बेसिर पैर की खबरे फैलाकर चटखारे लेते हैं, उनको कुछ इसी तरह की खबरों की चर्चा बनाए रखने में विशेष आनंद की अनुभूति होती है। उन्होंने कहा कि इन अफवाहों पर ध्यान ना दे | गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के पिता नंदकुमार बघेल के बयानों के बाद सोशल मीडिया में भूपेश बघेल मंत्री मंडल के पुनर्गठन की चर्चा जोरो पर है |