छत्तीसगढ़ में ED के छापो के बाद IAS और IPS अफसरों में बढ़ी बेचैनी ,कई अफसर गए छुट्टियों पर ,अब वरिष्ठ IPS दीपांशु काबरा ने भी रायपुर से बनाई दूरी,अफसरों के व्हाट्सएप ग्रुप के हिदायती सन्देश चर्चा में

0
18

रायपुर : छत्तीसगढ़ में ED की छापेमारी तेज होते ही कई आईएएस और आईपीएस अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है|आईएएस जेपी मौर्य और रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू से ईडी की पूछताछ जारी है|

इस बीच कई अफसरों का रायपुर से नाता टूट रहा है|छापेमारी और पूछताछ की सरगर्मिया तेज होते ही रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा और PS To CM सुब्रत साहू ने छुट्टियां ले ली|

उनका रायपुर से नाता टूटे कुछ घंटे बीते थे कि परिवहन समेत कई विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे वरिष्ठ आईपीएस दीपांशु काबरा के भी छुट्टी पर जाने की खबर आ रही है|बताया जाता है कि दीपांशु काबरा ने तीन दिनों की छुट्टी ली है|यह भी खबर है कि छुट्टी में जाने के बावजूद काबरा दिल्ली में मीडिया मैनेजमेंट में व्यस्त है|

सूत्रों के मुताबिक वे दिल्ली में मीडिया के गलियारों में नजर आए|काबरा के कंधो पर बघेल सरकार का काफी भार है|उन्होंने परिवहन और जनसम्पर्क समेत कई विभागों का एक साथ बीड़ा उठाया हुआ है | 

उधर अखिल भारतीय सेवाओं के कुछ अफसरों के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो रहे एक “हिदायत नामा” को लेकर भी एक खबर सामने आई है|

सूत्रों के मुताबिक कई वरिष्ठ अफसरों ने अपने कनिष्ठ अफसरों को किसी के भी दबाव में गलत और अवैधानिक कार्य ना करने की अपील की है|बताया जाता है कि आईएएस और आईपीएस एसोसिएशन इस बारे में दिशा निर्देश भी जारी करने पर विचार कर रहा है | 

इसमें कहा गया है कि नियम विपरीत कार्यो को सरकार के ध्यान में लाया जाए|फिर भी दबाव बनाया जाए तो लिखित में आदेश की मांग करें|इस महत्वपूर्ण सन्देश को ईडी-आईटी की हालिया कार्यवाही से जोड़ कर देखा जा रहा है|

फिलहाल अखिल भारतीय सेवाओं के कई अफसरों का अचानक छत्तीसगढ़ से किनारा करना चर्चा में है | बताया जा रहा है कि प्रदेश के मौजुदा हालात देखकर कई अफसर सेन्ट्रल डेपोटेशन पर जाने के लिए माथापच्ची कर रहे है |