रिपोर्टर – नईम खान
मुंगेली / छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है..कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए जिलेवार अलर्ट जारी किया है..इसी के तर्ज पर मुंगेली जिले में भी यलो अलर्ट जारी होने के साथ ही आपदा प्रबंधन मुस्तैद हो हो गया है | जिले में लगातार बारिश होने से जहा जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है तो वही नदी नाले उफान पर है |
तेजी से बढ़ते पानी से ऐसे इलाके जहा पिछले वर्ष बारिश की वजह से रेस्क्यू किया गया था कुछ इलाके में घटना भी हुई थी इन सबको ध्यान में रखते हुए नगरपालिका सीएमओ राजेन्द्र पात्रे ने नदी किनारे स्थित निचली बस्ती के लोगो को घर खाली करने के निर्देश दिए है..साथ ही उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है |
कई ऐसे रपटे है जिनके ऊपर से पानी का बहाव तेज है वहां आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है और वहां स्टॉपर लगाकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है…ताकि बारिश ने निपटा जा सके |