छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और यलो अलर्ट जारी होने के बाद मुंगेली जिले में आपदा प्रबंधन हुआ मुस्तैद, सीएमओ ने नदी किनारे स्थित निचली बस्ती के लोगो को घर खाली करने के दिए निर्देश

0
16

रिपोर्टर – नईम खान

मुंगेली / छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है..कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए जिलेवार अलर्ट जारी किया है..इसी के तर्ज पर मुंगेली जिले में भी यलो अलर्ट जारी होने के साथ ही आपदा प्रबंधन मुस्तैद हो हो गया है | जिले में लगातार बारिश होने से जहा जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है तो वही नदी नाले उफान पर है |

तेजी से बढ़ते पानी से ऐसे इलाके जहा पिछले वर्ष बारिश की वजह से रेस्क्यू किया गया था कुछ इलाके में घटना भी हुई थी इन सबको ध्यान में रखते हुए नगरपालिका सीएमओ राजेन्द्र पात्रे ने नदी किनारे स्थित निचली बस्ती के लोगो को घर खाली करने के निर्देश दिए है..साथ ही उनके लिए रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है |

https://youtu.be/LhTZ89CehyA

कई ऐसे रपटे है जिनके ऊपर से पानी का बहाव तेज है वहां आवागमन को प्रतिबंधित किया गया है और वहां स्टॉपर लगाकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है…ताकि बारिश ने निपटा जा सके |

ये भी पढ़े : रायपुर में गांजा तस्करी के शहरी नेटवर्क का खुलासा, रोजाना हो रही है सरेराह गांजे की तस्करी, बोलेरों में 110 किलो गांजा पकड़ाया, नाकेबंदी-पुलिस को देखकर तस्कर फरार