जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न,समस्त निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी का निर्देश, दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने में सुकमा प्रदेश में प्रथम विद्यार्थियों को पुनः छात्रावास भेजने की अपील

0
8

रिपोर्टर रफीक खांन

सुकमा  – जिला पंचायत सुकमा के सभाकक्ष में आज जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक अध्यक्ष हरीश कवासी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष बोड्डू राजा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  नूतन कुमार कंवर एवं जिला पंचायत सदस्यों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्यवाही के अलावा बैठक के निर्धारित एजेण्डा पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने जिले में विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली।

दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने में सुकमा प्रदेश में प्रथम

उप संचालक समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि सुकमा जिले में प्रदेश भर में सबसे अधिक दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया है। उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 3021 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया गया है, वहीं 1915 दिव्यांग हितग्राहियों का यूनीक आइडेंटिटी कार्ड जिले में जारी किया गया है। इसके साथ ही 120 परिवारों को मुख्या की मृत्यु पर 20 हजार की राशि परिवार सहायता योजना के अन्तर्गत प्रदान की गई है। दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने में सुकमा को अव्वल स्थान प्राप्त होने पर जनप्रतिनिधियों ने खुशी व्यक्त की और अधिकारियों को बधाई दी। 
बैठक में आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिले में वनभूमि के वनाधिकार पत्र वितरण की स्थिति पर चर्चा की गई। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा बताया गया कि जिले के निरस्त वन अधिकार प्रमाण पत्रों पर पुनर्विचार और संशोधन की प्रकिया की जा रही है। जिले में 4 नए छात्रावास आश्रम इस सत्र में प्रारंभ किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि स्कूल और छात्रावास का पुनः संचालन 15 फरवरी से शुरू हो गया है, अतः अधिक से अधिक विद्यार्थियों को पुनः छात्रावास भेजने की अपील सदस्यों से की ।

जिले में कृषकों द्वारा बेचा गया 3 लाख 84 हजार 800 क्विंटल धान

बैठक में खाद्य विभाग द्वारा बताया गया कि सुकमा जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-2021 में कृषकों द्वारा 3 लाख 84 हजार 800 क्विंटल धान विक्रय किया गया। जिसमें कृषकों को कोई भी समस्या नहीं हुई। कृषि विभाग को जिले में अनुमानित 10 हजार क्विंटल जैविक खाद को कृषकों द्वारा अधिक से अधिक मात्रा में उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर नदी किनारे खेती करने वाले कृषकों को सिंचाई हेतु एनिकट पम्प 31 मार्च तक प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।
अध्यक्ष हरीश कवासी द्वारा पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों को शासन के विभिन्न योजनान्तर्गत उच्च देसी नस्ल के पशु हितग्राहियों को वितरित करने के निर्देश दिए गए। जिससे पशुओं में बीमारियों का खतरा कम रहे और हितग्राही शासन की योजनाओं का अधिक लाभ ले सके। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा जल संसधान विभाग को जिले में प्रगतिरत सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण शीघ्रता से पूर्ण करने निर्देशित किया।