मुश्किल में छत्तीसगढ़ की सुपर सीएम सौम्या चौरसिया,दीपेश टांक चढ़ा ईडी के हत्थे,कई क्विंटल सोने के बिस्किट और आभूषण खपाने को लेकर सराफा कारोबारियों से भी पूछताछ जारी….

0
21

रायपुर,छत्तीसगढ़ के कोल खनन और परिवहन घोटाले की मास्टर माइंड और छत्तीसगढ़ की सुपर सीएम सौम्या चोरसिया की मुश्किल बढ़ गई है।ईडी ने उनके खास सहयोगी दीपेश टांक को भिलाई से गिरफ्तार किया है।सूत्रों के मुताबिक सौम्या चौरसिया के लिए छत्तीसगढ़ के अंदर और बाहर जमीनों की खरीद फरोख्त और सौदे में ब्लैक मनी खपाने को लेकर दीपेश टांक से ईडी पूछताछ में जुटी थी, कई दौर की पूछताछ के बाद ईडी ने दीपेश टांक को गिरफ्तार किया है।

अदालत ने गिरफ्तार आरोपी को 4 दिनों के लिए ED की रिमांड में भेज दिया है। बताते है कि 30 जनवरी से पूर्व सौम्या चौरसिया की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल इस तिथि के पूर्व सौम्या चौरसिया के खिलाफ ED को अदालत में चार्जशीट पेश करना है। माना जा रहा है कि सौम्या चौरसिया गिरोह के सदस्यो की लंबी फैरिस्ट ED के पास है। इस लिस्ट में कई अधिकारियों और कारोबारियों की संदिग्ध भूमिका के चलते उनसे पूछताछ अभी भी जारी है। इसमें ज्यादातर अखिल भारतीय सेवाओं के अफसर , कोयला कारोबारी,रियल इस्टेट कारोबारी और जमीनो के दलाल शामिल है।

सूत्र बताते है कि ED ने दो बड़े सराफा कारोबारियो से भी पूछताछ की हैं ।संदेह जाहिर किया जा रहा है कि सौम्या चौरसिया की ब्लैक मनी इन्ही कारोबारियो के जरिए अलग अलग ठिकानों में खपाई जाति थी ।सूत्रों के मुताबिक आए दिन एक क्विंटल के लगभग सोने के आभूषण और बिस्किट खपाने के मामलो को लेकर कुछ एक सराफा कारोबारियो से ED की गहन पूछताछ जारी है।

जानकारी के अनुसार दीपेश टांक ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों को 51 एकड़ जमीन बेची थी। इसी गड़बड़ी के आरोप पर ईडी ने दीपेश को गिरफ्तार किया है। ईडी द्वारा गिरफ्तारी के बाद दिपेश टांक को विशेष न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया।फिलहाल चार दिनों तक ईडी की कस्टडी में दीपेश टांक से पूछताछ होगी।