मंत्री जी की मस्ती का अलग अंदाज, रास्ते में रुककर पीने लगे ताड़ी, इसके औषधीय गुण भी बताये, देखे वीडियो  

0
3

हैदराबाद / आमतौर पर मंत्री बनने के बाद कई नेताओं की निजी ज़िन्दगी और व्यवहार कुशलता में बदलाव नहीं आता। वे वीआईपी बनने के बाद भी अपनी जमीन से जुड़े होते है। ऐसे ही दो मंत्री है, तेलंगाना सरकार के। उनका नाम वी. श्रीनिवास गौड और दयाकर राव। दोनों मंत्रियों की दिनचर्या आम लोगो से जुड़ी होती है। इसके चलते वे अपने इलाके ही नहीं बल्कि पूरे तेलंगाना में लोकप्रिय है। दोनों मंत्रियों ने पालकुर्ती मंडल में कुछ विकास कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम के बाद दोनों ही मंत्रियों का एक अलग अंदाज नजर आया। कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद लौटते वक़्त रास्ते में मंत्री जी का काफिला रुक गया। सड़क किनारे एक जगह दोनों मंत्रियों ने ताड़ी का स्वाद चखा |

उन्होंने इस व्यवसाय में लगे लोगों के साथ बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और उसके समाधान का आश्वासन दिया। मंत्री वी. श्रीनिवास गौड और मंत्री दयाकर राव ने लोगों को ताड़ी के औषधीय गुण भी बताये। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ताड़ी के व्यावसायिक इस्तेमाल की योजना तैयार कर ग्रामीणों के आर्थिक स्तर को सुधारने के प्रयास होंगे।  मंत्री ने कहा यह बात स्टडी में सामने आई है कि ताड़ी के पेड़ों से निकलने वाली ताड़ी में खूब मेडिकल खूबियां होती हैं और यह दवाई का काम करती है। गौड़ ने कहा कि ताड़ी से कम से कम 15 तरह की बीमारियां ठीक हो सकती हैं। अगर रोज ताड़ी पी जाए तो इससे कैंसर भी ठीक हो सकता है। किसी में यह गरीबों की शराब कहलाती थी लेकिन अब मर्सडीज में घूमने वाले भी ताड़ी पीने लगे हैं।

गौड़ ने कहा कि राज्य सरकार ताड़ी निकालने को एक व्यवसाय की तरह आगे बढ़ा रही है। लोगों से बात करते हुए दोनों ही मंत्री ने कहा कि छह महीने में तेलंगाना के विख्यात कवि के नाम पर बामेरा में एक पोथा कलाक्षेत्रम स्थापित करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री केसीआर ने एक ही परियोजना के लिए 10 करोड़ रूपये आवंटित किए हैं, जिसमें पोथाना कार्यों, पुस्तकों और अन्य साहित्य, हरी पर्यावरण और एक सभागार के साथ पुस्तकालय जैसी सभी सुविधाएं शामिल हैं।

ये भी पढ़े : भीषण सड़क हादसा : घने कोहरे के कारण बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, 10 यात्रियों की मौके पर मौत, 25 से ज्यादा घायल, मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख देने के दिए निर्देश