दीदी को विधानसभा चुनाव पड़ सकता है भारी, छोड़ रहे अपने बारी-बारी, अभिनेत्री और सांसद शताब्दी राॅय ने तारापीठ विकास परिषद से दिया इस्तीफा, कल कर सकती हैं अमित शाह से मुलाकात

0
6

नई दिल्ली /पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव से पहले उलटफेर का दौर जारी है।अब सीएम ममता बनर्जी की करीबी और टीएमसी एमपी शताब्दी रॉय के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं |  वह आज दिल्ली जा रही हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात हो सकती है |  इस बीच शताब्दी रॉय तारापीठ विकास परिषद दो बार इस्तीफा दे चुकी हैं |  हालांकि उसे स्वीकार नहीं किया गया ह |  उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ समस्याएं हैं, लेकिन पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी से बताने से कोई लाभ नहीं है |  क्योंकि उन्हें उम्मीद नहीं है कि इससे उनकी समस्या मिटेगी |  ऐसे पद पर रहने से कोई लाभ नहीं है, जहां वह कोई निर्णय ही नहीं ले सकती हैं | 

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव से पहले उलटफेर का दौर जारी है। सुभेंदु अधिकारी सहित कई बड़े नेता तृणमूल कांग्रेस  से नाता तोड़ चुके हैं। हालांकि यह सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे सत्तारूढ़ टीएमसी की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की परेशानी बढ़ना तय है। ताजा मामले में बीरभूम से टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय ने तारापीठ विकास परिषद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि वे कल यानी शनिवार को दिल्ली आ सकती हैं। शताब्दी रॉय साल 2009 से बीरभूम से टीएमसी की एमपी हैं और कल ही फेसबुक पोस्ट के माध्यम से उनके फैंस ने लिखा था,अभिनेत्री से नेता बनीं रॉय ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘मुझसे लोग पूछ रहे हैं कि मैं पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में क्यों नहीं दिख रही हूं। मुझे अपने लोगों के साथ रहना पसंद है। लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो नहीं चाहते कि मैं आप सबके साथ रहूं। अक्सर मुझे कार्यक्रमों के बारे में सूचित नहीं किया जाता है, मैं क्या कर सकती हूं?’ 

टीएमसी सांसद ने मतदाताओं के नाम संदेश में लिखा था कि उन्हें पार्टी के कुछ लोगों द्वारा नीचा दिखाने की कोशिश की जा रही है। शताब्दी रॉय फैन क्लब नाम के फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किए गए पोस्ट में उन्होंने कहा था कि अगर मैं कोई निर्णय लेती हूं तो मैं इसे 16 जनवरी को दो बजे घोषित करूंगी। मैं काम करने की पूरी कोशिश करती हूं, यहां तक कि दुश्मन भी इसे स्वीकार करते हैं। इसलिए इस नए साल में मैं एक निर्णय लेने की कोशिश में हूं, ताकि मैं आपके साथ पूरी तरह से रह सकूं।

ये भी पढ़े : दुष्कर्म के आरोप में घिरे मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की अटकले, शरद पवार की तल्खी के बाद मंत्री पद खतरे में, पवार ने आरोपों को गंभीर बताया, अब तक FIR दर्ज नहीं होने से कठघरे में पुलिस, आरोप लगाने वाली महिला को भी समझाने – बुझाने और मनाने की कवायत जोरों पर