रायगढ़ नृत्य कला संस्थान का 6वां वर्षगांठ संपन्न

0
19

उपेन्द्र डनसेना

रायगढ़। कमला नेहरू उद्यान में रायगढ़ नृत्य कला संस्थान द्वारा रंगारंग कार्यक्रम अपनी 6वां वर्षगांठ मनाते हुए संपन्न हुआ। जिसमें जिले के नरेष यादव एकल डांस, जी. यूनिक डांस ग्रुप, क्रास ओव्हर डांस ग्रुप, बी.एन. डांस ग्रुप सीनियर, गब्बर गैंग, के.पी.के. ग्रुप, विक्की एण्ड शुभम युगल डांस एवं लव ईज लाईफ पुसौर ने प्रस्तुति दी। हजारों की संख्या में उपस्थित डांस के दिवाने शुरू से अंत तक इस रोचक कार्यक्रम को देखने डटे रहे। उक्त डांस ग्रुपों ने अपने- अपने तरह अद्भुत प्रस्तुति दी वही लव ईज लाईफ पुसौर की डांस टीम ने ज्वलंत मुद्दे को लेकर बेहतरीन प्रस्तुति दी।

लव ईज लाईफ पुसौर के डांस कलाकारों का उपस्थित अतिथियों एवं डांस के दीवानों ने काफी उत्साहवर्धन किया गया। रायगढ़ नृत्य कला संस्थान का कार्यक्रम सुबह 6ः00 से 07ः00 बजे तक हेमन्त महंत व आषीष मानिकपुरी ने जुम्बा फिटनेस का प्रोग्राम किया 07ः00 बजे से 08ः00 बजे तक गौरव यादव ने हिपहाप की वर्कषाप लगाई अगला वर्कषाप विक्की सर ने बॉलीवुड की क्लास लगाई तथा अंतिम में राज सर ने अफ्रो डांस का वर्कषाप लगाया गया, इस वर्कषाप में रायगढ़ के सैकड़ों डांस के दीवानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि यह वर्कषाप रायगढ़ नृत्य कला संस्थान द्वारा बिल्कुल निःषुल्क था।

वहीं शाम 05ः00 से रात्रि 10ः00 बजे तक इंद्रधनुषी रंगारंग कार्यक्रम चलता रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामदास अग्रवाल रामदास द्रौपदी फाउण्डेषन के कर कमलों से कार्यक्रम का आगाज हुआ। वही विषिष्ट अतिथियों में सुनील लेन्ध्रा, महावीर अग्रवाल, मंजुल दीक्षित उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का सुरीला संचालन मनीष कंकरवाल ने किया। रायगढ़ नृत्य कला संस्थान के 6वे वर्षगांठ की खास विषेषता यह रही कि इस संस्था ने अपने सीमित संसाधन से संस्था की शुरूआत की और लगन एवं मेहनत के साथ आगे बढ़ते हुए आज अपना 6वां वर्ष पूर्ण किया हैं ।

इस संस्था में प्रमुख रूप से संस्थापक दिवाकर राव वासनिक अध्यक्ष विक्की सर, उपाध्यक्ष गौरव यादव, कोषाध्यक्ष हेमन्त महंत, सह कोषाध्यक्ष रवि राज, सचिव प्रेरणा देवांगन, सह सचिव संपत चौहान एवं सोषल मिडिया में आषीष यादव और सह सोषल मिडिया प्रभारी प्रतीक देवांगन एवं इमरान, रॉकी, विवेक आदि ने अपने अथक प्रयास से रायगढ़ नृत्य कला संस्थान की बुनियाद रखी।