
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 के मौके पर देशभर में उत्साह देखने को मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री योग करते नजर आए। लेकिन इस दिन की सबसे चौंकाने वाली और प्रेरणादायक झलक तमिलनाडु के राज्यपाल रवींद्र नारायण रवि की ओर से देखने को मिली।
मदुरै स्थित वेलाम्मल शैक्षणिक संस्थान में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल रवि ने कुछ ऐसा कर दिखाया जिसने वहां मौजूद हजारों लोगों को हैरत में डाल दिया। 73 साल की उम्र में उन्होंने स्टेज पर बिना रुके पूरे 51 पुश-अप्स लगाए। यह नजारा देख वहां मौजूद 10,000 से ज्यादा छात्र तालियों से स्वागत करते रहे।
राज्यपाल ने ट्रैकसूट पहनकर योग अभ्यास किया और हर आसन में संतुलन व सटीकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। पूर्व में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में रह चुके रवींद्र नारायण रवि की फिटनेस और फुर्ती ने उम्र की सीमाओं को झुठला दिया।
योग सत्र के बाद जब उन्होंने लगातार पुश-अप्स करना शुरू किया, तो दर्शक दंग रह गए। भीड़ में से कई लोगों ने चुपचाप एक-दूसरे से पूछा—क्या यह व्यक्ति वाकई 73 साल के हैं या कोई युवा अफसर?