छतरपुर:- मध्य प्रदेश के पन्ना में हीरे की खदान प्रसिद्द है. यहाँ आम मजदूर सरकारी नियमो के तहत हीरा खुदाई का काम करते हैं. पन्ना की खदानों को बेशकीमती हीरा के लिए जाना जाता है.अब तक कई मजदूर हीरा निकालकर लखपति बन चुके हैं.यहाँ की धरती अब तक कई लोगों को अमीर बना चुकी है. हीरा मिलने से उनकी किस्मत बदल चुकी है. एक बार फिर यहां से निकले हीरे ने रातों-रात एक शख्स की जिंदगी बदल दी है.
खुदाई के दौरान एक व्यक्ति को उथली खदान से 4.57 कैरेट का हीरा मिला है. हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश के निवासी राणा प्रताप सिंह को बुधवार को भरखा क्षेत्र में 4.57 कैरेट का हीरा मिला है.हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने कहा कि राणा द्वारा हीरा विभाग से पट्टा बनवाकर सिरस्वहा के भरखा क्षेत्र में खदान लगाई गई थी. उसे वहीं से यह हीरा मिला है. उन्होंने कहा कि उसने इस हीरे को यहां हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है, जिसकी की कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है.
अनुपम सिंह ने कहा कि 24 फरवरी से होने वाली हीरा नीलामी में इस हीरे को रखा जाएगा. उनके मुताबिक़ नीलामी में हीरे के बिकने के बाद 11.5 प्रतिशत रॉयल्टी काट कर शेष रकम राणा प्रताप सिंह को दी जाएगी.जिला हीरा कार्यालय के अनुसार, हीरा नीलामी में बोली लगाने के लिए सबसे पहले अमानत राशि के रूप में 5 हजार रुपये जमा कराने होंगे. इसके बाद सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले व्यक्ति को या हीरा दिया जाएगा.
नियम के मुताबिक़ इसके तुरंत बाद बोली लगाने वाले को नीलामी मूल्य की 20 प्रतिशत राशि एकमुश्त हीरा कार्यालय पन्ना में जमा करनी होगी. ऐसा नहीं करने पर बोली निरस्त समझी जाएगी. इसके बाद बाकी बचे हुए पैसे का भुगतान नीलामी से 30 दिन तक करना होगा. इस नीलामी में हिस्सा लेने के लिए कई लोग दिलचस्पी दिखा रहे है. उम्मीद की जा रही है कि हीरे का उंचा दाम मिलेगा.