IPL ड्रीम 11 के नए ऐड में गली क्रिकेट खेलते नजर आये धोनी, रोहित और गब्बर, वीडियो शेयर कर कहा- ये अपना गेम है

0
12

स्पोर्ट्स / आईपीएल की शुरुआत शनिवार 19 सितंबर से यूएई में हो रही है। IPL के नए प्रायोजक ड्रीम-11 ने अपना विज्ञापन जारी कर दिया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी गली क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं |

IPL का पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा | बता दें कि इस साल चीनी कंपनी वीवो के IPL से हटने के बाद ड्रीम 11 नया स्पॉन्सर बना है |

ड्रीम 11 ने इस टी20 लीग से जुड़ने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपना पहला ऐड जारी कर दिया है। इस ऐड में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी मैदान पर नहीं बल्कि गली-मोहल्ले में क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं। शिखर धवन ने इस पूरे वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

https://www.instagram.com/p/CFJKF1GDppQ/

इस विज्ञापन में गली क्रिकेट का पूरा माहौल तैयार किया गया है, जिसमें भारत के स्टार खिलाड़ी मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं |

गली क्रिकेट खेलते समय कभी न कभी सभी ने अनुभव किया है। यहां चेयर की विकेट, गली मोहल्ले में बाहर बैठे लोगों को डिस्टर्ब, नाली में से गेंद निकालना और चीटिंग या चालाकी जैसे गली क्रिकेट के खास रोमांच को इस ऐड में जगह दी गई है।

एक मौके पर शिखर धवन नाली में से गेंद निकालते दिख रहे हैं। इस बार ड्रीम 11 आईपीएल का थीम सॉन्ग ‘यह अपना गेम है’ को बनाया गया है।

ये भी पढ़े : यात्री कृपया ध्यान दे : हवाई यात्रा के दौरान विस्पोटक, हथियार और घातक सामग्री लाने- ले जाने पर अब भरना होगा जुर्माना 1 करोड़ रुपये, राज्यसभा में एयरक्राफ्ट संशोधन बिल पास, यात्रियों की सुरक्षा में ढील देने पर एयरलाइन्स कंपनियों पर भी लगेगा एक करोड़ का जुर्माना