Coronavirus पर ढिंचैक पूजा ने रिलीज किया गाना, जनता ने कहा- इसे सुनकर चीन चला जाएगा कोरोना,देखे VIDEO

0
17

एंटरटेनमेंट वेब डेस्क / ढिंचैक पूजा सोशल मीडिया पर फिर छाई हुई हैं | वो नया गाना लेकर फिर लोगों के बीच आ गई हैं | इस बार उन्होंने कोरोनावायरस के ऊपर गाना बनाया है|उन्होंने यूट्यूब पर कोरोनावायरस पर अपना नया गाना ‘होगा ना कोरोना’ रिलीज कर दिया गया है| ढिंचैक पूजा इस वीडियो में कोरोनावायरस से बचने के उपाय और लोगों को इस वायरस से जागरुक रहने का संदेश देते हुए नजर आ रही हैं| उनका ये गाना यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड कर रहा है | लोगों ने उनका ये गाना सुनकर अपना सिर पकड़ लिया है | लोगों ने ट्विटर पर ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं |   

https://twitter.com/akash_rofl/status/1240678267452940288?s=20