Site icon News Today Chhattisgarh

Dhanteras 2024: धनतेरस आज, जान लें पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त, बस इतने घंटे ही मिलेगा समय….

Dhanteras 2024 Shopping Shubh Muhurat: पूरे देशभर में आज यानी 29 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर सोना, चांदी, आभूषण, गाड़ी, बर्तन की खरीदारी की जाती है. जानकारी के लिए बता दें कि कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन पूजा और खरीदारी से व्यक्ति को धन-धान्य की कमी नहीं होती है. आइए जानते हैं इस साल धनतेरस की तिथि, पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त, महत्व. साथ ही जानेंगे कि इस दिन क्या खरीदें और क्या नहीं…

धनतेरस 2024 तिथि
वैदिक पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर हो रही है. वहीं, इसका समापन 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर होगा. ऐसे में धनतेरस का पर्व 29 अक्टूबर, दिन मंगलवार को मनाया जाएगा.

धनतेरस 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त
धनतेरस पर शाम 6 बजकर 36 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 36 मिनट तक प्रदोष काल रहेगा. ऐसे में धनपति कुबेर और भगवान धन्वंतरि की पूजा के लिए ये शुभ मुहूर्त रहेगा. साथ ही इस समय में खरीदारी करना भी बेहद शुभ रहेगा.

खरीदारी का शुभ मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस धनतेरस पर त्रिपुष्कर योग का निर्माण हो रहा है. ये योग सुबह 6 बजकर 31 मिनट से कल सुबह 10 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. ऐसे में इस मुहूर्त में लोग खरीदारी कर सकते हैं. वहीं, सोना खरीदने का सबसे शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर शाम 6:32 से लेकर रात 08:14 बजे तक है.

वाहन खरीदने का शुभ मुहूर्त

कितने दीपक जलाना होता है शुभ?
धनतेरस के पर्व पर घर में 13 दीपक जलाए जाते हैं. इन दीयों को घर की अलग-अलग जगहों पर रखा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 13 दीपक जलाने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल जाता है.

POCO लाया कम कीमत वाला स्टाइलिश Smartphone, मिलेगी तगड़ी बैटरी और कैमरा

धनतेरस पर क्या खरीदें

धनतेरस पर क्या न खरीदें

धनतेरस 2024 पूजा मंत्र

धनतेरस का महत्व
धनतेरस के खास अवसर पर माता लक्ष्मी, धनपति कुबेर, भगवान धन्वंतरि और गणेश जी की पूजा करने का विधान है. कहा जाता है कि कुबेर देव की कृपा से घर में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होती और धन-धान्य में बढ़ोतरी होती रहती है. साथ ही धनतेरस पर सोना-चांदी, बर्तन आदि चीजें भी खरीदी जाती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है न्यूज़ टुडे इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Exit mobile version