छत्तीसगढ़ के धमतरी कलेक्टर की अपील, सभी धर्म के लोगो द्वारा राहत सामग्री देने का सिलसिला जारी, देंखे वीडियो  

0
18

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में सामाजिक संस्थाओं द्वारा लगातार गरीब तबके के लोगों के लिए राहत सामग्री देने का सिलसिला जारी है | इसी क्रम में आज सुंदरगंज मेनोंनाइट चर्च संस्था द्वारा तकरीबन 100 परिवारों के लिए 5 दिन का राशन सामग्री निगम सामुदायिक भवन में प्रदान की गई | सामाजिक संस्था के पादरी का कहना है कि हमारा भारत देश आज विपरीत परिस्थितियों में है ऐसे में गरीब तबके के रोजी रोटी कमाने वाले लोगों के लिए उनकी संस्था ने आज 100 परिवारों के लिए 5 दिन की सामग्री उपलब्ध कराई है | 

राहत सामग्री में आगे भी अगर जिला प्रशासन को किसी भी तरह की और मदद की दरकार होगी | तो उनकी संस्था आगे बढ़कर हर संभव मदद करने के लिए तैयार रहेगी | साथ ही राहत सामग्री संग्रहण करने वाले अधिकारी जे एल मरई ने बताया कि लगातार संस्थाओं द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए राहत सामग्री प्रदान की जा रही है | जिसे आगे जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाया जा रहा|