‘ धाकड़ छोरा ‘ फ़िल्म से ‘ सुमन नेगी ‘ बनी सब्बो … अपनी अदाकारी के बिखरेगी जलवा

0
15

मुज़फ्फरनगर ।सुमन नेगी ‘धाकड़ छोरा’ फिल्म से मॉलीवूड में वापसी करने जा रही है | इसमें वो अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरेंगी | सुमन नेगी ने मेरठ से बी.ए.किया है और पढाई के दौरान ही मिस मेरठ में हिस्सा लिया और मिस मेरठ बनी और उसके बाद कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग किया ।मॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में फस्ट टाइम अभिनय के करने का मौका सुपर स्टार अभिनेता उत्तर कुमार की फ़िल्म ‘ धाकड़ छोरा ‘ में मिला । सन 2004 के बाद फ़िल्म ‘ धाकड़ छोरा ‘ सुपर हिट होने के बाद से ही सुमन नेगी से सब्बो के नाम से प्रसिद्ध हुई । ‘ धाकड़ छोरा ‘ फ़िल्म का एक गाना दर्शकों सबसे ज्यादा पसंद हैं । ‘ मै तेरे इश्क़ में भूल गया संसार सब्बो ‘ तभी से सुमन नेगी से नही ‘ सब्बो ‘ के नाम से प्रसिद्ध हैं । सुमन नेगी ‘ सब्बो ‘ ने अपनी अदाकारी के दम पर एक के बाद एक फ़िल्म रिलीज की । जैसे : धाकड़ छोरा – 2 , हद हो गई , ओ सनम थारे हो गए हम , कर्मवीर , यार बनेगा दूल्हा , किस्मत एक अनोखा मोड़ कांस , आदि कई फ़िल्म सुपर हिट हुई । जोकि रहस्य प्रधान रोमांटिक फिल्म ‘‘बेईमान आशिक’’ को लेकर काफी चर्चा में हैं ।

हरयाणवी के लोक गायक सुरिया सूफी की आवाज में हरयाणवी गीत ‘ झींगा लाला ’ यूट्यूब चैनल ‘ रॉयल म्यूजिक फैक्टरी’ के बैनर पर रिलीज हो चुका है, जो खासकर हरियाणा व पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. इस गाने को यार की शादी को लेकर बनाया गया हैं । अभिनेता पिंटू भेस्वलिया व मॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐश्वर्या राय कहि जाने वाली सुपर स्टार अभिनेत्री सुमन नेगी ‘ सब्बो ‘ ने अपनी अदाकारी का लौहा मनवा रही हैं । इसका म्‍यूजिक वीडियो बेहद आकर्षक है. दर्शोको ने शादी , पार्टी में डी.जे. धूम मचाई हुई हैं । मॉलीवुड सुपर स्टार सुमन नेगी ‘ सब्बो ‘अपनी नई शार्ट फिल्म ‘थानेदारी’ की शूटिंग जल्द होगी रिलीज ।