
ढाका के उत्तरा इलाके में सोमवार को हुए भीषण विमान हादसे ने पूरे बांग्लादेश को झकझोर कर रख दिया। बांग्लादेश वायुसेना का एक एफ-7 BGI लड़ाकू प्रशिक्षण विमान ढाका के Milestone School and College की इमारत से जा टकराया। इस दर्दनाक हादसे में पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट तौकीर इस्लाम सागर की मौत हो गई और 19 लोगों की जान चली गई, जबकि 164 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही विमान ने संतुलन खो दिया और स्कूल की इमारत से टकरा गया। टक्कर के बाद विमान में आग लग गई, जिससे स्कूल की बिल्डिंग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के वक्त स्कूल में करीब 2000 छात्र मौजूद थे।
पायलट तौकीर इस्लाम सागर वायुसेना की 35वीं स्क्वाड्रन से जुड़े थे। उन्होंने हाल ही में प्रशिक्षण पूरा किया था और लगभग 60 घंटे की उड़ान भर चुके थे। उन्हें गंभीर हालत में सीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना के तुरंत बाद पूरे स्कूल में अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोग, शिक्षक और अभिभावक बच्चों को बचाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमों ने तत्परता से काम किया और आग पर काबू पाया।
16 साल की छात्रा रफिका ताहा ने कहा, “मैं उस वक्त स्कूल में नहीं थी, लेकिन वीडियो देखकर कांप उठी।”
यह हादसा इसलिए और भयावह माना जा रहा है क्योंकि यह राजधानी ढाका में हाल के वर्षों का सबसे बड़ा विमान हादसा है, जो एक चलती क्लास के दौरान हुआ।