मिनपा मुठभेड़ में घायल जवानों के लिए एक एक माह का वेतन देने वाले पुलिस अफसर की डीजीपी डी एम अवस्थी ने विडियों काॅलिंग कर की सरहाना , नक्सली क्षेत्र में सेवा दे रहे है दोनों अफसर

0
10

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा – नक्सल जिला सुकमा में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के तौर पर सेवा दे रहे प्रतीक चतुर्वेदी एएसआई अतुलेश राय ने मिनपा मुठभेड़ में घायल जवानों के लिए एक एक माह का वेतन दिया है । इस सराहनीय मदद को लेकर राज्य के पुलिस कप्तान डीजीपी डीएम अवस्थी ने सुकमा के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी को पत्र लिखकर उनकेे कार्य की प्रशंसा की है। उल्लेखनीय है कि श्री प्रतीक चतुर्वेदी एवं एएसआई श्री अतुलेश राय ने मिनपा मुठभेड़ में घायल जवानों की मदद हेतु एक माह का वेतन दिया है। अवस्थी ने एएसआई अतुलेश राय के सराहनीय कार्य पर दो हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है ।

डीजीपी अवस्थी ने वीडियो कॉल के माध्यम से श्री प्रतीक चतुर्वेदी एवं श्री अतुलेश राय के परिजनों से बात की और कहा कि ऐसे संवेदनशील और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों पर छत्तीसगढ़ पुलिस को गर्व है । और हम उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ।