Saturday, September 21, 2024
HomeChhatttisgarhडीजीपी डीएम अवस्थी ने दिए सख्त निर्देश ,आमजनों से दुर्व्यवहार करने वाले...

डीजीपी डीएम अवस्थी ने दिए सख्त निर्देश ,आमजनों से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर दर्ज किया जाए आपराधिक प्रकरण

रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हाल में ही पुलिसकर्मियों द्वारा आमजनों के साथ किए गए दुर्व्यवहार को बड़ी गंभीरता से लिया है | उन्होने संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश पुलिस महानिदेशक को दिए हैं | मुख्यमंत्री ने कहा है कि पुलिस का व्यवहार आम नागरिकों से सम्मानजनक और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए | मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने राज्य के सभी रेंज पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि पुलिसकर्मियों द्वारा आमजनों से दुर्व्यवहार करने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए | अवस्थी ने रेंज पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को अधीनस्थ पुलिसकर्मियों पर कठोर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए हैं |

उन्होने कहा है कि इस प्रकार के मामलों के कारण पुलिस विभाग में लंबे समय से मेहनत कर रहे ईमानदार और अनुशासित पुलिसकर्मियों की सारी मेहनत पर पानी फिर जाता है और पुलिस की नकारात्मक छवि जनमानस के सामने आती है | उन्होंने कहा है कि प्रदेश में यदि किसी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी ने किसी भी आम व्यक्ति से दुर्व्यवहार किया तो उसे तत्काल निलंबित करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए | पुलिस महानिदेशक ने रेंज पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देशित किया है कि हाल ही में ही घटित इस प्रकार के प्रकरणों पर विभागीय जांच संस्थित कर तत्काल कड़ी कार्रवाई करें |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img