भक्तो ने निकाली भगवान जगन्नाथ की ‘रोबोटिक रथयात्रा’, वीडियो सामने आने के बाद दुनिया भर में हो रही तारीफ…

0
7

गुजरात, Robotic Rathyatra : भगवान जगन्नाथ रथयात्रा (Jagannath Rath Yatra) की शुरुआत कल से हो चुकी है. यह यात्रा 01 जुलाई को शुरु होने के बाद 12 जुलाई को समाप्त हो जाएगी. इस रथ यात्रा के दौरान भगवान श्री जगन्नाथ अपने भक्तों को दर्शन देते हैं और बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा के साथ रथ पर सवार होकर अपनी मौसी के घर गुंडिचा मंदिर (Gundicha Temple) जाते हैं. बलराम जी, देवी सुभद्रा और जगन्नाथ जी, तीनों के रथ अलग अलग होते हैं. भगवान का रथ खींचकर पुण्य कमाने की लालसा में लाखों भक्त पुरीधाम पहुंच चुके हैं. लेकिन इन सबके बीच भगवान श्री जगन्नाथ एक भक्त ने अनोखी रथयात्रा निकाली. जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल होने लगा है. देखें वीडियों- 

देशभर के भक्तों ने शुक्रवार को विभिन्न राज्यों में आयोजित 145 वीं भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में भाग लिया और सभी ने अपने-अपने तरीके से भगवान जगन्नाथ के प्रति श्रद्धांलु ने अपने-अपने तरीके से इस विशेष पर्व का हिस्सा बने, लेकिन इन सबके बीच गुजरात के वडोदरा के जय मकवाना अपने इनोवेशन के कारण चर्चा में आ गए. उन्होंने भगवान जगन्नाथ की ‘रोबोटिक रथ’ (Robotic Rathyatra) निकाली. जिसका वीडियो जब इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो गया लोग कहने लगे ये तो विज्ञान और परंपरा का अद्भुत संगम है.