नए साल पर शिरडी  के सांई बाबा पर भक्तों ने सोने चांदी के आभूषणों और लाखों रुपयों की बौछार की ,  साई दरबार में  17 करोड़ से अधिक का दान ,  पिछले साल आया था 14.5करोड़ का दान , अभी भी लगा है भक्तों का तांता , देखे वीडियों 

0
24

मुंबई वेब डेस्क ।  महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साई मंदिर में नए साल से लगा श्रद्धालुओं का तांता अब तक खत्म नहीं हो पाया है | मंदिर में भक्तो की इतनी भीड़ है कि बमुश्किल सांई के दर्शन हो पा रहे है | यूँ तो सांई के दरबार में साल भर भक्तों का रेला लगा रहता है | लेकिन नए साल की बात ही कुछ और है | यहां नए साल की शुरुआत से ही देश विदेश से आये भक्त अपना डेरा डाल लेते है | प्रातःकालीन आरती में हिस्सा लेने के लिए वो खासतौर पर यहां रुकते है | बताया जाता है कि 31 दिसंबर 2019 की रात्रि से सांई दरबार में कदम तक रखने की जगह नहीं है | बड़ी तादात में सांई की एक झलक पाने के लिए उनके भक्त इक्क्ठा है | रोजाना नए भक्तों की कतार लग रही है | यही  नहीं भक्ति भाव में लीन भक्त सांई को नकद रकम के अलावा स्वर्ण और रजत आभूषण भी चढ़ा रहे है | बताया जाता है कि  पिछले 11 दिनों में सांई दरबार में 17 करोड़ से अधिक का चढ़ावा चढ़ाया है। 

https://youtu.be/zbDXihADItQ

जानकारी के मुताबिक पिछले साल इसी अवधि के दौरान 14.5 करोड़ रुपये दान में मिले थे। श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। एसएसएसटी ने कहा कि पिछले महीने 23 दिसंबर से इस माह 2 जनवरी के बीच श्रद्धालुओं ने 17.42 करोड़ रुपये दान किए। इस दौरान 8.23 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए। ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक मुगालिकर ने बताया कि मंदिर को 1213.680 ग्राम सोना और 17,223 ग्राम चांदी चढ़ावे के रूप में मिले हैं।