
रायपुर | छत्तीसगढ़। पूर्व केंद्रीय मंत्री भक्त चरण दास को नई जिम्मेदारी मिली है । भक्त चरण दास को छत्तीसगढ़ का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है । भक्त चरण दास छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं की बैठक लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे ।
वे 3 नवंबर को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के साथ बैठक लेंगे । बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारी शामिल होंगे । बैठक में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी । 5 से 15 नवंबर तक केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी । इसी कड़ी में कांग्रेस शासित प्रदेशों से दिल्ली में भी आंदोलन की तैयारी है । हालांकि पूरा कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है ।