Friday, September 20, 2024
HomeNationalमाता -पिता को कोरोना संक्रमण ना होने के बावजूद तीन नवजात कोरोना...

माता -पिता को कोरोना संक्रमण ना होने के बावजूद तीन नवजात कोरोना वायरस की चपेट में, पहली बार सामने आया कोरोना वायरस का ऐसा मामला, हैरत में डॉक्टर्स, ट्रिपलेट्स में एक लड़की दो लड़के, डॉक्टरों को अंदेशा कही बच्चों की माँ कोरोना वायरस की एसिम्प्टोमैटिक मरीज तो नहीं, नए मेडिकल टेस्ट को लेकर माथापच्ची

दिल्ली वेब डेस्क / कोरोना वायरस का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है | इसमें ट्रिपलेट्स अर्थात एक साथ पैदा हुए तीन बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए | डॉक्टरों को हैरानी इस बात की है कि इन बच्चों के माता-पिता को कोरोना वायरस नहीं है | तीनों संक्रमित बच्चों और संक्रमण मुक्त उनके माता -पिता के मामले ने डॉक्टरों को हैरत में डाल दिया है |

प्रतीकात्मक तस्वीर

स्वास्थ्य अधिकारी इस बात को समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर ये किस वजह से हो सकता है ? जच्चा बच्चा की देखभाल में जुटे स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने इससे पहले ऐसा कोई मामला ना तो देखा था और ना ही सुना था | बताया जाता है कि नवजात ट्रिपलेट में एक लड़की और दो लड़के हैं |

प्रतीकात्मक तस्वीर

डॉक्टरों के मुताबिक डिलेवरी के चार घंटे बाद जच्चा बच्चा का कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था | उनके मुताबिक तीनों बच्चों की रिपोर्ट जहाँ पॉजिटिव आई है, वही उनकी माँ की निगेटिव रिपोर्ट है |

प्रतीकात्मक तस्वीर

इसके बाद इस मामले को लेकर डॉक्टरों के बीच माथापच्ची का दौर शुरू हो गया है | कुछ स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि गर्भावस्था की शुरुआत में हो सकता है कि बच्चों की मां कोरोना वायरस की एसिम्प्टोमैटिक मरीज हों | भले ही बाद में वो ठीक हो गई हो | लेकिन यह उनसे से ही वायरस बच्चों में फैल गया हो | डॉक्टरों ने बच्चों की पॉजिटिव रिपोर्ट देखने के बाद दुबारा उनके माता-पिता का टेस्ट कराया गया लेकिन दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई |

प्रतीकात्मक तस्वीर

इन बच्चों की देखभाल करने वाले डॉक्टर ने बताया कि ’17 जून को पैदा हुए तीनों बच्चों में तीसरे बच्चे को निमोनिया की शिकायत थी | इसके बाद सभी के कोरोना टेस्ट हुए थे | स्वास्थ्य सचिव मोनिका रंगेल ने कहा कि ये ट्रिपलेट्स अभी डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में ही रहेंगे |

प्रतीकात्मक तस्वीर

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : जांच और इलाज में हुई देरी से कई कोरोना मरीजों की मौत, मध्यप्रदेश में कोरोना से होने वाली मौतों की समीक्षा से हुआ खुलासा , देश के तमाम राज्यों को इन प्रकरणों से लेनी होगी सीख , पढ़े इस खबर को

मामला मैक्सिको का है | यहाँ कोरोना वायरस के 190,000 से भी ज्यादा मामले सामने आये हैं, इसमें 23,377 लोगों की मौत हो चुकी है | यहाँ कि स्वास्थ्य सचिव मोनिका रंगेल ने एक कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि उन्होंने विशेषज्ञों से इस मामले की जांच करने का आग्रह किया है |’

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img