Sunday, September 22, 2024
HomeChhatttisgarhछत्तीसगढ़ के धमतरी में लॉक डाउन के बावजूद सड़को पर लोग, आदतन ...

छत्तीसगढ़ के धमतरी में लॉक डाउन के बावजूद सड़को पर लोग, आदतन  शराबियों का हंगामा, जान जोखिम में डालकर नशे की तलाश में, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग

रिपोर्टर – विनोद चावला 

धमतरी / कोरोना वायरस महामारी को लेकर पूरे प्रदेश में लॉक डॉउन जारी है |लोगों को घरों पर रहने की हिदायत दी जा रही है | प्रशासन लोगों से अपील और निवेदन कर लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने की गुहार लगा रहा है | बावजूद इसके धमतरी शहर की एक बड़ी आबादी बेवजह सड़को पर निकल रही है | नौ जवान बाईको में फर्राटे मार कर  शहर की गलियों में धूम मचा रहे है | उन्हें इस बात का कोई फर्क ही नजर नहीं आ रहा है कि जिला लॉक डाउन की स्थिति में है | दिन रात सड़कों पर  आवाजाही कर रहे लोगों को देखकर , घरों में दुबके लोग हैरत में है | वो सोच रहे है कि आखिर ऐसी क्या वजह है जो लोग इतनी समझाइश के बावजूद भी लॉक डाउन का पालन करने को तैयार नहीं  ?| ऐसे लोग खुद की जाने जोखिंम में तो डाल ही रहे , साथ ही अपने परिवार की समाज की  जान पर के भी दुश्मन बन गए है | 

धमतरी शहर के 40 वार्डो में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग के बावजूद कई इलाकों में लोग अनावश्यक इकट्ठे हो रहे | ये लोग पेट्रोलिंग वाहन को आता देख बड़ी चालाकी से गलियारों में दुबक जाते है | लेकिन पेट्रोलिंग वाहन के रवाना होते ही पुनः इकट्ठे हो जाते है | ऐसे लोगों ने लॉक डाउन का मखौल उड़ाना शुरू कर दिया है |  

शहर की स्थिति का जायजा लेने पर यह तथ्य सामने आया कि ज्यादातर लोग तफरी के लिए अपने घरों से बाहर आ रहे है | इसमें ऐसे लोग शामिल है जिन्हे पान गुटका और शराब की तलब लग रही है | राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन धमतरी ने आवश्यक मूलभूत सेवाओं को छोड़ सभी व्यवसायों पर रोक लगा दी है , जिसमें पान मसाला , पान दुकान सहित , मदिरालय भी शामिल है | नतीजतन नशे की तलब मिटाने के लिए ऐसे लोगो ने अपने घरों से बाहर का रुख किया है |  कई दुकानों में ऐसे ग्राहकों को सिगरेट , जर्दा गुटका ,सहित शराब तक मुहैया हो रही है |   शहर की  कई किराना दुकानों में इस तरह की प्रतिबंधित मादक सामग्री आसानी से उपलब्ध हो रही है , जिसे लेने लगातार आवाजाही , सहित वार्डो में लोगो के इकठ्ठे होने का सिलसिला जारी है , इन स्थानों पर सोशल डिस्टेन्स का भी कोई पालन नहीं किया जा रहा |  

लोगो को शिकायत है कि लॉक डाउन के नियमों को तोड़ने वालों के साथ सख्ती नहीं होने के चलते उनके हौसले बुलंद है | स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन से इस ओर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img