छत्तीसगढ़ के धमतरी में लॉक डाउन के बावजूद सड़को पर लोग, आदतन  शराबियों का हंगामा, जान जोखिम में डालकर नशे की तलाश में, प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग

0
6

रिपोर्टर – विनोद चावला 

धमतरी / कोरोना वायरस महामारी को लेकर पूरे प्रदेश में लॉक डॉउन जारी है |लोगों को घरों पर रहने की हिदायत दी जा रही है | प्रशासन लोगों से अपील और निवेदन कर लॉक डाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने की गुहार लगा रहा है | बावजूद इसके धमतरी शहर की एक बड़ी आबादी बेवजह सड़को पर निकल रही है | नौ जवान बाईको में फर्राटे मार कर  शहर की गलियों में धूम मचा रहे है | उन्हें इस बात का कोई फर्क ही नजर नहीं आ रहा है कि जिला लॉक डाउन की स्थिति में है | दिन रात सड़कों पर  आवाजाही कर रहे लोगों को देखकर , घरों में दुबके लोग हैरत में है | वो सोच रहे है कि आखिर ऐसी क्या वजह है जो लोग इतनी समझाइश के बावजूद भी लॉक डाउन का पालन करने को तैयार नहीं  ?| ऐसे लोग खुद की जाने जोखिंम में तो डाल ही रहे , साथ ही अपने परिवार की समाज की  जान पर के भी दुश्मन बन गए है | 

धमतरी शहर के 40 वार्डो में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग के बावजूद कई इलाकों में लोग अनावश्यक इकट्ठे हो रहे | ये लोग पेट्रोलिंग वाहन को आता देख बड़ी चालाकी से गलियारों में दुबक जाते है | लेकिन पेट्रोलिंग वाहन के रवाना होते ही पुनः इकट्ठे हो जाते है | ऐसे लोगों ने लॉक डाउन का मखौल उड़ाना शुरू कर दिया है |  

शहर की स्थिति का जायजा लेने पर यह तथ्य सामने आया कि ज्यादातर लोग तफरी के लिए अपने घरों से बाहर आ रहे है | इसमें ऐसे लोग शामिल है जिन्हे पान गुटका और शराब की तलब लग रही है | राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर जिला प्रशासन धमतरी ने आवश्यक मूलभूत सेवाओं को छोड़ सभी व्यवसायों पर रोक लगा दी है , जिसमें पान मसाला , पान दुकान सहित , मदिरालय भी शामिल है | नतीजतन नशे की तलब मिटाने के लिए ऐसे लोगो ने अपने घरों से बाहर का रुख किया है |  कई दुकानों में ऐसे ग्राहकों को सिगरेट , जर्दा गुटका ,सहित शराब तक मुहैया हो रही है |   शहर की  कई किराना दुकानों में इस तरह की प्रतिबंधित मादक सामग्री आसानी से उपलब्ध हो रही है , जिसे लेने लगातार आवाजाही , सहित वार्डो में लोगो के इकठ्ठे होने का सिलसिला जारी है , इन स्थानों पर सोशल डिस्टेन्स का भी कोई पालन नहीं किया जा रहा |  

लोगो को शिकायत है कि लॉक डाउन के नियमों को तोड़ने वालों के साथ सख्ती नहीं होने के चलते उनके हौसले बुलंद है | स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन से इस ओर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है |