Saturday, September 21, 2024
HomeNationalकोरोना वैक्सीन के ट्रायल में टीका लगवाने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री अनिल...

कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में टीका लगवाने के बावजूद स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज निकले कोरोना पॉजिटिव, कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में दी गई थी डोज

अंबाला / हरियाणा के स्वास्थ्य और गृहमंत्री अनिल विज कोविड -19 टीका लगाने के बावजूद वह संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी है। अनिल विज ने 20 नवंबर को ही अंबाला के एक अस्पताल में कोवैक्सीन की डोज ली थी। कोवैक्सीन की ये डोज इसके तीसरे फेज के ट्रायल के तहत ली गई थी। अपने ट्वीट में विज ने लिखा है, ‘मैं कोरोना से पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं सिविल हॉस्पिटल अंबाला कैंट में भर्ती हूं। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों को कोरोना की जांच कराने की सलाह देता हूं।’

पिछले पखवाड़े में बीते 20 नवंबर को ही कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का पहला टीका गृह मंत्री अनिल विज को लगाया गया था। उन्हें अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में यह टीका लगाया गया था। पीजीआई रोहतक की टीम की निगरानी में ही मंत्री विज ने वैक्सीन का टीका लगाया गया था। इसके बाद आधे घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा गया था। इससे पहले रोहतक पीजीआई की टीम ने स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के खून का नमूना लिया था। 

तब पीजीआई रोहतक के वाइस चांसलर ने बताया था कि को-वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुक्रवार से शुरू हो गया है। सबसे पहले 200 वॉलंटियर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा रही है। बताया जा रहा है कि हर वॉलंटियर्स को वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी। पहली डोज देने के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी। भारत बायोटेक इंडियन कंपनी है जो Covaxin के नाम से कोरोना की वैक्सीन पर काम कर रही है। 

बता दें कि भारत बायोटेक कोवैक्सीन का निर्माण इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर कर रही है। पीजीआई रोहतक देश के उन तीन सेंटर में से एक है जहां तीसरे चरण में 200 वॉलंटियर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। वॉलंटियर्स को वैक्सीन लगाने के बाद उनके अंदर एंटीबॉडी की स्थिति के बारे में अध्ययन किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक उनकी वैक्सीन 90 प्रतिशत तक कारगर साबित होगी। 

ये भी पढ़े : किसान आत्महत्या मामले में कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, पटवारी निलंबित, तहसीलदार को जारी हुआ शोकॉज नोटिस, 100 क्विंटल धान बेचने की तैयारी कर रहे किसान को मिला था 11 क्विंटल का टोकन, बैंक से लिए कर्ज और मानसिक रूप से परेशान किसान ने कर ली खुदकुशी

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img