देशी क्वीन सपना चौधरी ने शादी के बाद धूमधाम से मनाया पति वीर साहू का बर्थडे, बेटे के साथ देशी अंदाज में आईं नजर, देखे तस्वीरें

0
8

मुंबई / जानी मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने हाल ही में अपने पति वीर साहू का जन्‍मदिन मनाया। वीर साहू के बर्थडे सेलेब्रेशन की तस्‍वीरें सपना चौधरी ने अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी पर लगाई हैं। तस्‍वीरों में सपना चौधरी ने अपने बेटे की झलक भी फैंस को दिखाई। एक तस्‍वीर में सपना चौधरी और वीर साहू नजर आ रहे हैं। जबकि दूसरी तस्‍वीर में सपना चौधरी, वीर साहू और उनकी गोद में बेटा नजर आ रहा है। वीर साहू के चेहरे पर केक लगा हुआ है। 

अपनी शादी के बाद सपना ने पहली बार पति वीर साहू का बर्थडे मनाया, जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं | वीर साहू के बर्थडे सेलेब्रेशन की तस्‍वीरें सपना चौधरी ने अपनी इंस्‍टा स्‍टोरी पर शेयर की हैं | तस्‍वीरों में सपना चौधरी ने अपने बेटे की झलक भी फैंस को दिखाई |तस्‍वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं |सपना ने दो तस्वीरों को शेयर किया है | दूसरी तस्‍वीर में सपना चौधरी, वीर साहू और उनकी गोद में बेटा नजर आ रहा है | वीर साहू के चेहरे पर केक लगा हुआ है |

सपना ने इस खास मौके पर खास सजावट भी की है | सपना और वीर दोनों सेम पिंच में नजर आ रहे हैं | इससे पहले सपना चौधरी ने अपनी तस्‍वीर साझा की थी, जिसमें उनकी गोद में बेटा नजर आया था | सपना की इस तस्‍वीर को कई लाख यूजर्स ने लाइक किया था जबकि हजारों फैंस से कमेंट कर उनके बेटे को आशीर्वाद दिया था | फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, हजारों साल नर्गिस अपनी बेनूरी पर रोती है | बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा |

सपना चौधरी अक्‍टूबर के शुरुआती दिनों में मां बनी थीं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी शादी को सवाल उठे थे | इसके बाद सपना चौधरी के पति वीर साहू ने फेसबुक पर लाइव आकर खुशखबरी सुनाई और ट्रोलर्स को जवाब दिया था हालांकि बाद में सपना की मां ने बताया कि सपना चौधरी ने जनवरी 2020 में शादी कर ली थी | सपना चौधरी और वीर साहू पिछले 4 सालों से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे | वीर साहू पेशे से सिंगर, कंपोजर, लिरिसिस्ट और एक्टर हैं और उन्‍हें हरियाणा का बब्बू मान कहा जाता है | सपना चौधरी की तरह वीर साहू भी जाट कम्युनिटी से हैं |

ये भी पढ़े : GOOD NEWS : चट मंगनी पट शादी के बाद नेहा कक्कड़ ने दी और एक खुशखबरी, नेहा और रोहनप्रीत सिंह के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, साझा की बेबी बंप की तस्वीर