दिल्ली / भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है | इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं ने उन्हें याद किया | अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि देश उन्हें कभी नहीं भूलेगा |
पीएम मोदी ने वीडियो संग ट्वीट कर लिखा, पुण्यतिथि पर अटल जी को नमन | भारत हमेशा देश के विकास में उनके योगदान को याद रखेगा |
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी देशभक्ति व भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे | वह एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे जिन्होंने बीजेपी की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई और करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया |
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के लिए ट्वीट किया | उन्होंने लिखा पुण्यतिथि पर अटल बिहारी वाजपेयी को नमन |देश के विकास में उनका योगदान याद रखा जाएगा और आनेवाली पीढ़ी को वह प्रेरणा देते रहेंगे |
ये भी पढ़े : इस युवक ने कोरोना वारियर्स को कर दिया खुश, बनाई AC वाली PPE किट, 5-6 घंटे डॉक्टर्स रहेंगे चिल्ड एंड कूल
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने अटल समाधि पहुंचे | वाजपेयी की याद में बने सदैव अटल मेमोरियल में पहुंच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दी श्रद्धांजलि | आज ही के दिन यानी 16 अगस्त को साल 2018 में पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हुआ था | अटल तीन बार देश के पीएम रहे | इसमें पहला कार्यकाल 13 दिन, दूसरा 13 महीने (1998 से 1999) और तीसरा 1999 से 2004 तक का था |