डिप्टी मेयर और पूर्व विधायक ने उड़ाई लॉक डाउन की धज्जियां, अधिकारियों को डराने-धमकाने और नियमों का उल्लंघन करने का आरोप, केस दर्ज

0
21

जम्मू वेब डेस्क / कोरोना वायरस रोकने के लिए लागू लॉक डाउन के दौरान सामाजिक दूरी के नियम का पालन न करने पर जम्मू नगर निगम की डिप्टी मेयर पूर्णिमा शर्मा, पूर्व एमएलए राजेश गुप्ता और पार्षद संध्या गुप्ता समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ तहसीलदार ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में नियमों का उल्लंघन करने और अधिकारियों को डराने-धमकाने की बात कही गई है।

बताया जा रहा है कि हरि थियेटर के बाहर गत दिनों राशन वितरण का काम चल रहा था। इसमें सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया गया। राशन लेने के लिए पहुंचे लोगों ने निश्चित दूरी नहीं बनाई थी। सभी को एक जगह एकत्र कर रसद सामग्री बांटी जा रही थी। इससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा था।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के कई में लॉक डाउन में रियायत का खांका होने लगा तैयार, लेकिन रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और कोरबा में लॉक डाउन जारी रहने के आसार 

अधिकारियों के मुताबिक यहां पर लगभग तीन सौ से ज्यादा लोग एकत्रित हुए थे। मौके पर उनके द्वारा सामाजिक दूरी बनाए रखने के सुझाव को दरकिनार कर दिया गया। इसके बाद भी राशन वितरण का सिलसिला जारी रहा। तहसीलदार की शिकायत के बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच की और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।