दिल्ली : दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सोमवार को शुरू हुई सीबीआई की पूछताछ करीब 9 घंटे तक चली | सूत्रों के मुताबिक भ्रष्टाचार,कमीशनखोरी और शराब माफियाओ के साथ हुई बैठक को लेकर सिसोदिया से करीब आधा सैकड़ा सवाल किये गए|लेकिन सिसोदिया ने दो-चार सवालों का जवाब देकर मूल सवालों पर चुप्पिया साध ली|जांच एजेंसी के गंभीर आरोप पर कोई जवाब नहीं देने के चलते उन्हें जमकर फटकारे जाने की खबर आ रही है|बताया जा रहा है कि सिसोदिया से दोबारा पूछताछ हो सकती है|
उधर पूछताछ के बाद सिसोदिया जैसे ही बाहर आए ,उनके चेहरे पर से हवाइयां उडी हुई थी|बाहर आते ही उन्होंने पत्रकारों के सामने दावा किया कि मुख्यालय में उन्हें साइड में ले जाकर ‘आप’ छोड़ने के लिए कहा गया|मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि सीबीआई मुख्यालय में उन्हें साइड में ले जाकर आम आदमी पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया गया.इसके बाद सीबीआई ने सिसोदिया के आरोपों पर पलटवार किया है|
एजेंसी ने कहा कि कानून के तहत एफआईआर में लगाए गए आरोपों और जांच में जुटाए सबूतों के आधार पर मनीष सिसोदिया से पूछताछ की गई. उनसे पेशेवर और कानूनी तरीके से पूछताछ की गई है |
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मीडिया के सामने अपने पूरे बयान में कहा, ”आज मुझको नौ घंटे तक सीबीआई हेडक्वॉर्टर में बुलाया गया था और मसला तो यही था कि एक्साइज पॉलिसी में सो कॉल्ड जो घोटाला हुआ है.. सो कॉल्ड, उसके बारे में पूछताछ होनी है, जिसके बारे में बीजेपी बार-बार कहती है- दस हजार करोड़ का घोटाला हुआ दिल्ली में.. लेकिन आज मैंने सीबीआई में जाके देखा. मैंने देखा कि कोई घोटाला तो वहां है ही नहीं, घोटाले का तो कुछ मसला ही नहीं है वहां पे. सारा केस फर्जी है. मैं जानता हूं कि सारा केस फर्जी और आज मैंने सीबीआई में नौ घंटे की पूछताछ के दौरान.. नौ घंटे जो मैं रहा वहां पे, वहां भी मैं समझ गया कि किस तरह से सारा केस फर्जी है और किस तरह से इन्होंने, पूरी साजिश की गई है|
इधर सिसोदिया के आरोपों को सीबीआई ने सिरे से खारिज किया है. सीबीआई ने कहा, ”दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस के संबंध में मनीष सिसोदिया से आज सीबीआई ने पूछताछ की. एफआईआर में लगाए गए आरोपों और अब तक मामले के जांच के दौरान जुटाए गए सबूतों के आधार पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई. उनके बयान का ठीक समय पर सत्यापन किया जाएगा और जांच की आवश्यकताओं के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी|
कुछ मीडिया सेक्शन ने एक वीडियो दिखाया है, जिसमें सीबीआई कार्यालय से निकलने के बाद मनीष सिसोदिया ने कैमरे पर कहा कि उनकी सीबीआई पूछताछ के दौरान उन्हें उनकी राजनीतिक पार्टी छोड़ने लिए धमकाया गया और या कुछ इस तरह के आक्षेप लगाए गए. सीबीआई इन आरोपों का कठोरता से खंडन करती है और दोहराती है कि एफआईआई में लगाए गए आरोपों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया से पेशेवर और कानूनी तरीके से सख्ती से पूछताछ की गई. मामले की जांच कानून के अनुसार जारी रहेगी|
इससे पहले पूछताछ के लिए सीबीआई का समन मिलने के बाद सिसोदिया समेत कई आप नेताओं ने केंद्र पर हमला बोला था|आम आदमी पार्टी ने यहां तक कहा था कि सिसोदिया जब सीबीआई मुख्यालय जाएंगे तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा|फिलहाल सिसोदिया से दोबारा पूछताछ की अटकलें लगाई जा रही है |
ये भी पढ़ें: NIA Raid:NIA की टेरर फंडिंग को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी