मुंगेली। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम बिजराकछार में आयोजित समाधान शिविर में शामिल होंगे। यह शिविर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
उप मुख्यमंत्री 19 मई को सुबह 10 बजे रायपुर से सड़क मार्ग द्वारा रवाना होंगे और दोपहर करीब 12:30 बजे बिजराकछार पहुंचेंगे। इसके बाद वे समाधान शिविर में आमजन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनेंगे और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी देंगे।
समाधान शिविरों के जरिए सरकार लोगों की शिकायतों को सीधे मौके पर सुन रही है और उनका त्वरित निराकरण कर रही है। इससे प्रशासनिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ रही है। बिजराकछार में होने वाले इस शिविर को लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं और बड़ी संख्या में ग्रामीणों के पहुंचने की संभावना है।
अरुण साव समाधान शिविर में शामिल होकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित करेंगे, जिससे शासन और आम जनता के बीच भरोसे का सेतु और मजबूत होगा। यह पहल राज्य सरकार की जनकल्याण और सुशासन के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।