मध्य प्रदेश में नहीं हुआ मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा , फर्जी लिस्ट हुई सोशल मीडिया में वायरल , CMO को करना पड़ा खंडन 

0
4

मनोज सागर /

भोपाल / मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के कैबिनेट विस्तार के एक हफ्ते से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी मंत्रियों को उनके विभाग आवंटित नहीं किए गए हैं | इसे लेकर लगातार राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है | इस बीच आज सोशल मीडिया पर अचानक ही खबर आई कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है | इस ऐलान के बाद एक लिस्ट भी वायरल हुई, जिसमें बाकायदा मंत्रियों के नाम और संबंधित विभागों का ब्योरा था | इस लिस्ट कि अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। इस लिस्ट में सभी मंत्रियों के नाम भी नहीं है। कुछ लोग इसे मनगढ़ंत बता रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह लिस्ट आधिकारिक नहीं है।

वायरल लिस्ट में मध्य प्रदेश में मंत्रियों एवं विभागों के नाम

नरोत्तम मिश्रा- गृह एवं संसदीय कार्य

अरविंद भदौरिया- सहकारिता विभाग

ओमप्रकाश सकलेचा-एमएसएमई (लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम)

गोविंद सिंह राजपूत- परिवहन विभाग

गोपाल भार्गव- पीडब्ल्यूडी विभाग

भूपेंद्र सिंह-  नगरीय प्रशासन विभाग

मोहन यादव- उच्च शिक्षा विभाग

जगदीश देवड़ा-वित्त विभाग

यशोधरा राजे सिंधिया – खेल विभाग

विश्वास सारंग- तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग

इमरती देवी- महिला एवं बाल विकास विभाग

महेंद्र सिंह सिसोदिया- चिकित्सा विभाग

एदल सिंह कंसाना- PHE (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग)

राजवर्धन सिंह दत्तीगांव- उद्योग विभाग

बिसाहूलाल सिंह- खाद्य एवं आपूर्ति विभाग