कोरबा और रायगढ़ जिले में आतंक का पर्याय बना दंतैल हाथी गणेश मृत पाया गया

0
16

रिपोर्टर – गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा /  कोरबा और रायगढ़ जिले में आतंक का पर्याय जंगली हाथी गणेश गुरुवार की सुबह मृत पाया गया है। धरमजयगढ़ डी एफ ओ के मुताबिक यह कोई और नही बल्कि आतंक का पर्याय गणेश हाथी ही है।

ज्ञात हो कि गणेश  हाथी ने कोरबा, रायगढ़ और धरमजयगढ़ में आतंक मचा कर रखा था। वनांचल में 19 लोगों की जान ले चुका था। वहीं कई घरों को तबाह भी कर चुका था।

गणेश हाथी के मौत के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक वह बीती रात छाल रेंज के बेहरामार गाँव के किनारे विचरण कर रहा था किन्तु आज सुबह गांव में उसका शव बरामद हुआ है। हाथी के मौत की वजह क्या हो सकती है इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। हाथी की मौत की सूचना पाकर वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। गणेश हांथी की मौत होने की जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर वनांचल क्षेत्र के रहवासी राहत की सांस ले रहे हैं।