रिपोर्टर_एलंगा राव
बीजापुर / छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस विभाग द्वारा 21-31 अक्टूबर 2020 तक शहीदों की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । इस क्रम में 21 अक्टूबर को रक्षित केन्द्र बीजापुर में शहीद परेड का आयोजन, शहीदों की नामावाली का वाचन एवं शहीदों को श्रंद्धांजली दी गई ।
आज रक्षित केन्द्र स्थित ग्रेट-हॉल में जिला बीजापुर में नक्सली हिंसा में शहीद जवानों की चित्र एवं उनके शौर्य गाथा का उल्लेख कर प्रदर्शनी लगाई गई । जिसका उद्घाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर, मिर्जा जियारत बेग द्वारा किया गया ।
चित्र प्रदर्शनी में बीजापुर के उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स आशिष कुंजाम सहित जिले के अन्य अधिकारी/कर्मचारी, गणमान्य नागरिक एवं बच्चें शामिल हुये ।
जिनके द्वारा शहीदों के फोटो में पुष्प अर्पित कर शहीदों की श्रद्धांजली दी गई । यह प्रदर्शनी आज शाम तक लगातार जारी रहेगी ।