किसानों के समर्थन में सुकमा जिला के चारों ब्लाॅकों में कांग्रेस का प्रदर्शन, नेशनल हाइवे जाम कर केन्द्र सरकार के लाए कृषि कानूनों को वापस लेने मांग की,सुकमा में जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के नेतृत्व में किया चक्का जाम

0
11

रिपोर्टर-रफीक खांन

सुकमा  – केन्द्र सरकार के द्वारा लाए गये तीन कृषि विधेयक किसान कानूनों के खिलाफ आज सुकमा जिला के चारों ब्लाॅक मुख्यालयों कांग्रेस का प्रदर्शन रहा । सुकमा जिला के छिंदगढ़ सुकमा दोरनापाल कोंटा में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि नेशनल हाईवे को बाधिक करते चक्का जाम कर दिया था । कांग्रेस का घंटों चक्का जाम अधिकारियों के समझाईश के बाद थमा । सुबहा से ही कांग्रेस नेताओं ने नेशनल हाइवे क्रमांक तीस को जाम कर केन्द्र सरकार व मोदी के खिलाफ नारे लगाते तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे थे ।

जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा हिटलर शाही केन्द्र की मोदी सरकार

जिला मुख्यालय सुकमा के मुख्य चौराहे पर किसान संगठन व कांग्रेस कमेटी के नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी के नेतृत्व में अपना प्रर्दशन किया । राज मार्ग को जाम करते हुए यहाँ सभी सड़क पर बैठ गये । इस दौरान पत्रकारों से जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि किसानों के समर्थन में आज हम लोगों ने चक्का जाम किया । जिस तरह से केन्द्र की मोदी सरकार हिटलर शाही दिखाते हुए किसानों के खिलाफ में तीन कृषि कानून लाए । उसे तत्काल वापस लेने चाहिए । ये लोकतांत्रिक देश है यहाँ किसी भी संगठन व व्यक्ति को अपनी बात रखने की इजाजत है । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से किसानों के ऊपर लाठियां मोदी सरकार द्वारा बरसाई जा रही है अत्याचार की जा रही है । केन्द्र की सरकार को किसानों की मांग मान लेनी चाहिए और इन कानूनों को वापस ले लेना चाहिए कहते कहा कि कांग्रेस पार्टी के सरकार के समय भी धरना प्रदर्शन हूआ करते थे ।  और कांग्रेस पार्टी उन तक पहूंच उनके समस्याओं को जानने और पुरा करने की काम करती थी कही । इस अवसर पर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम में हरीश कवासी ,पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह देव,नगर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सजार, व्लाक अध्यक्ष सुनील यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन,जिला प्रवक्ता मो हुसैन, गादीरास उप सरपंच धर्मेंद्र सिंह चौहान, किसान अध्यक्ष शेख औलिया, रोहित पांडे, गीता कवासी,पदमा जैसवाल, लालम्मा, चंदा गुप्ता, जयंती कोर ,विनोद पेद्दी ,कोसा सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे ।