पेट्रोल पंप में तोड़फोड़, पेट्रोल में पानी मिलाने को लेकर ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा 

0
21

रिपोर्टर गैंदलाल शुक्ला 

जांजगीर-चाम्पा वेबडेस्क  जिले के सक्ती क्षेत्र के कंचनपुर गांव के पेट्रोल पंप में पानी मिलाने को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। बॉटल में पेट्रोल को रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान पेट्रोल पंप के मशीनों में तोड़फोड़ कर दिया।

ग्रामीणों का आरोप है कि पेट्रोल पंप में पानी मिले होने से गाड़ियां बिगड़ रही है। घटना की सूचना मिलने पर सक्ती एसडीपीओ शोभराज अग्रवाल, नायब तहसीलदार शिवकुमार डड़सेना और खाद्य अधिकारी पहुंचे। ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं, मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था।ग्रामीणों के भारी हंगामे के बाद पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है। वहीं पेट्रोल पंप की जांच के लिए रविवार को अधिकारियों की टीम पहुंचेगी।