सोशल मीडिया पर उठी ‘द कपिल शर्मा शो’ को बायकॉट करने की मांग ? आखिर शो में ऐसा क्या हुआ जो भड़क उठे लोग

0
8

एंटरटेनमेंट डेस्क / कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्‍ट एपिसोड की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं | इस एपिसोड में बच्चा यादव यानी कीकू शारदा पत्रकार अर्नब गोस्वामी के शो की नकल करते नजर आए थे | जिसमें एक डिबेट शो की नकल की गई थी | इस डिबेट का नाम रखा गया था ‘रद्दी खबर’ | अब सोशल मीडिया पर शो के बायकॉट की मांग उठ रही है |

https://twitter.com/poddar_bubai/status/1312935606532468736?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1312935606532468736%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.tv9bharatvarsh.com%2Ftrending%2Farnab-goswami-supporters-demand-boycott-of-the-kapil-sharma-show-308029.html

दरअसल हाल ही में कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में फिल्म मेकर अनुभव सिन्हा और एक्टर मनोज बाजपेयी अपने म्यूजिक वीडियो ‘बंबई में का बा’ को प्रमोट करने आए थे | इस बीच शो में किकू शारदा और कृष्णा अभिषेक पर फिल्माए गए एक सेगमेंट ने सोशल मीडिया यूजर्स को नाराज कर दिया |

दोनों ने एक पैरोडी बनायी जिसमें अर्नब गोस्वामी की नकल की गयी थी | उन्होंने अर्नब के सलमान खान पर सवाल उठाने से लेकर वायरल हुए ‘मुझे ड्रग्स दो’ चिल्लाने की नकल की थी | जिसके बाद अर्नब के सपोर्टर्स और सुशांत सिंह के लिए जस्टिस की डिमांड करने वालों ने इसका विरोध करते हुए द कपिल शर्मा शो बैन करने की मांग उठाई | ट्विटर पर #बॉयकाट कपिल शर्मा शो () ट्रेंड करने लगा और शो का बहिष्कार करने को सपोर्ट देते हुए कई लोगों ने पोस्ट पर लाइक, शेयर और कमेंट किए |

कुछ महीने पहले भी कपिल के शो को उस वक्त बॉयकॉट करने की मांग उठी थी, जब एक यूजर ने Justice For Sushant Singh Rajput #SSR नाम के फेसबुक ग्रुप में लिखा, ‘प्यारे सदस्यों ‘द कपिल शर्मा शो’ का पूरी तरह से बहिष्कार करो। डियर SSR फैमिली, ध्यान रखिए कि सलमान खान ‘द कपिल शर्मा शो’ के को-प्रड्यूसर हैं और हमें उनका हर जगह से बहिष्कार करना है। फिल्में ही नहीं बल्कि हर ऐंगल से। तो फिर चलिए अभी से सभी लोग ‘द कपिल शर्मा शो’ का बहिष्कार करते हैं।’