
नई दिल्ली। स्वयंभू धर्मगुरु स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती की गिरफ्तारी के बाद उनकी कथित व्हाट्सएप चैट लीक हुई है, जिसने मीडिया और समाज में सनसनी फैला दी है। लीक हुई चैट से संकेत मिलते हैं कि चैतन्यानंद ने युवा महिला छात्रों का कथित शोषण किया। इसके अलावा, चैट में वह ‘दुबई शेख’ से मुलाकात तय करने की कोशिश करते भी दिखाई दिए, जिससे जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
चैट में वह बार-बार छात्राओं को आपत्तिजनक संदेश भेजते दिखाई देते हैं, जैसे “बेबी तुम कहां हो?”, “गुड मॉर्निंग बेबी” और “शुभ संध्या मेरी सबसे प्यारी बच्ची गुड़िया।” कुछ संदेशों में वह छात्राओं से व्यक्तिगत और अनुचित बातचीत भी करते दिखते हैं।
इसके अलावा, उसके पास फर्जी विजिटिंग कार्ड भी मिले, जिनमें संयुक्त राष्ट्र और ब्रिक्स जैसे प्रतिष्ठित पदों का उल्लेख था। पासपोर्ट दस्तावेज़ भी उसके असली नाम और जन्मस्थान के विपरीत पाए गए। जांच में पता चला कि अगस्त में एफआईआर दर्ज होने के बाद उसने फर्जी दस्तावेजों से 50 लाख रुपये से अधिक की राशि निकालने का प्रयास किया था।