मध्यप्रदेश में दोहराया गया दिल्ली का बुराड़ी कांड, घर में फांसी के फंदे पर झूलते मिले एक ही परिवार के पांच सदस्य, सामूहिक आत्महत्या के मामले को लेकर पशोपेस में पुलिस

0
10

टीकमगढ़ / मध्यप्रदेश में टीकमगढ़ जिले के खरगापुर में दिल्ली का बुराड़ी कांड जैसा मामला सामने आया है | यहाँ एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव घर के अंदर फंदे से लटके पाए गए है | अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि बीती रात गणेश चतुर्थी की तिथि में इस परिवार ने सामूहिक तौर पर आत्महत्या कर ली |

पुलिस के मुताबिक मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाओं समेत एक चार साल का बच्चा भी शामिल है। हालाँकि पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है | प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ लोगों के शव जमीन में छूते दिखाई दिए | उसे देखकर मामला संदिग्ध भी हो सकता है | हालाँकि जिले के एसपी प्रशांत खरे समेत पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके का जायजा लेने पहुंची है।

पुलिस के मुताबिक खरगापुर के वार्ड नंबर 8 में धर्मदास सोनी के परिवार ने आत्महत्या कर ली है | उसके मुताबिक रविवार सुबह जब दूध देने वाला घर पर आया और काफी देर तक आवाज देने के बाद दरवाजा नहीं खुला तो उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस घर का दरवाजा तोड़ा और जब भीतर दाखिल हुई तो उसकी आंखे फटी की फटी रह गई | एक कमरे के भीतर धर्मदास सोनी समेत उनके परिवार के 5 सदस्य फंदे से लटके दिखाई दिए |

ये भी पढ़े : विवाहिता को अपहरण कर गैंग रेप, पति से समझौते के बहाने रिश्तों को किया कलंकित, मामला दर्ज, आरोपी फरार

प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुलिस ने धर्मदास सोनी, इनकी पत्नी पूजा सोनी, पुत्र मनोहर सोनी, पुत्रवधु सोनम सोनी, पोता सानिध्य सोनी का शव अपने कब्जे में लिया। पुलिस के मुताबिक इस परिवार के 4 सदस्य एक कमरे में और मनोहर सोनी का शव एक अन्य कमरे में पाया गया | पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस की एक टीम इस घर की पड़ताल में जुटी है | पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है | इसके चलते मामला संदिग्ध नजर आ रहा है | पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी |