Delhi Schools Bomb Threat: एक निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस

0
83

दिल्ली: Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकी मिलने का सिलसिला रूकने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित एक निजी स्कूल को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस और आपातकालीन रिस्पांस टीम को मौके पर भेजा गया है। कक्षाओं को ऑनलाइन मोड में स्थानांतरित कर दिया गया है। इससे पहले भी समय-समय पर अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती रही हैं। लेकिन जांच पड़ताल में पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

इससे पहले बीते 13 दिसंबर को भी स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। 30 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ अग्निशमन विभाग और बस स्क्वॉड ने घंटे तक जांच की थी। कहीं से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला थी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने इसे फर्जी कॉल करार दिया था। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर इसे जांच में लिया था।

बीती नौ दिसंबर को भी दिल्ली के 40 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। खास बात ये है कि इस बार मेल भेजने वाले ने बम ब्लॉस्ट को रोकने के एवज में मांगे 30 हजार डॉलर की मांग की थी। स्कूलों में बम होने की धमकी भरा ई-मेल भेजने वाला दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बन चुका है। इस मामले में पुलिस आईपी पते से यह पता तो कर लेती है कि ई-मेल किस देश के सर्वर आदि से भेजा गया है। लेकिन इससे आगे जांच नहीं बढ़ पाती हैं।