दिल्ली हिंसा के मास्टरमाइंड पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू और जुगराग सिंह पर दिल्‍ली पुलिस ने रखा 1 लाख का इनाम, 6 अन्‍य के नाम भी शामिल, दिल्ली पुलिस की टीम पंजाब रवाना

0
7

नई दिल्ली / दिल्ली हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू और जुगराग सिंह पर दिल्ली पुलिस ने एक-एक लाख के इनाम की घोषणा की है। इसके साथ ही 6 अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम रखा गया है, जिसमें जगबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह शामिल हैं।दिल्ली पुलिस ने एक नई एसआईटी टीम का गठन किया है, जिसका नेतृत्व संयुक्त आयुक्त बीके सिंह और तीन डीसीपी- जॉय तुर्की, भीष्म सिंह और मोनिका भारद्वाज करेंगी। ये 26 जनवरी को हुई हिंसा की बारीकी से जांच करेंगे।

गणतंत्र दिवस  के अवसर पर लाल किले के पास हिंसा भड़काने के आरोपी दीप सिद्धू की जल्द ही गिरफ्तारी हो सकती है |  दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस की दो टीमें पंजाब के लिए रवाना हो चुकी है |  बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की टीमें पंजाब के कुछ शहरं में रेड्स करेगी ताकि सिद्धू को गिरफ्तार किया जा सके | लाल किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा लगाने के आरोप में सिद्धू(36) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है |  सिद्धू की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की टीम पहले ही मौजूद है | 

 दरअसल ,शांतिपूर्ण रैली हिंसा में बदली 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के दिन किसानों को ‘शांतिपूर्ण’ ट्रैक्टर रैली आयोजित करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन, शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुई रैली जल्द ही हिंसा में बदल गई थी। दिल्ली पुलिस ने लाल किले की घटना और हिंसा के संबंध में पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू समेत कई अन्य पर एफआईआर दर्ज की है। मुख्य आरोपी दीप सिद्धू पुलिस की पहुंच से दूर जानकारी के लिए आपको बता दें कि 26 जनवरी के बाद से मुख्य आरोपी दीप सिद्धू, पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना और लाल किले पर झंडा फहराने वाला जुगराज सिंह फरार है। फरार मुख्य आरोपी दीप सिद्धू सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर रहा है। पर पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है। 

इस बीच दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने 12 लोगों की तस्वीरें जारी कीं, जिन्हें वे 26 जनवरी की हिंसा की जांच के हिस्से के रूप में खोज रही हैं। हिंसा के कई वीडियो के माध्यम से और फ़ोरेंसिक टीम ने 12 लोगों के चेहरे साफ़ कर यह तस्वीर जारी की है, जिसमें यह लोग लाठी पकड़े हुए दिख रहे हैं। पुलिस का मानना है यह वे लाल किले पर हिंसा और पुलिसकर्मियों पर हमला करने में शामिल थे।इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने 44 मामले दर्ज किए हैं और अब तक 122 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एफआईआर में कई किसान संगठनों के नेताओं का नाम भी शामिल किया है।

ये भी पढ़े : आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई , बेमेतरा स्थित अवैध शराब कारखाना तथा गोगांव स्थित अवैध शराब गोदाम सील